Sandeshkhali Case : संदेशखाली मामले में J P Nadda ने ममता बनर्जी पर किया हमला, कहा- ‘ये ममता बनर्जी की बहुत बड़ी भूल है’

Sandeshkhali Case : संदेशखाली मामले में BJP चीफ J P Nadda ने ममता बनर्जी पर हमला किया है। कहा कि अगर उन्हें लगता है कि वे लोगों को दरकार चुनाव जीतेंगी तो ये उनकी बहुत बड़ी भूल है।
Sandeshkhali Case : कोलकाता : लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान पश्चिम बंगाल के संदेशखाली के मामले पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ममता बनर्जी को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि अगर ममता बनर्जी को लगता है कि जनता को डरा धमकाकर वो चुनाव जीत जाएंगी तो ये उनकी सबसे बड़ी भूल है। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष पर हमला करते हुए कहा, “ममता बनर्जी के शासन में शेख शाहजहां जैसे महिलाओं के लिए खतरा बने। वहां गई जांच एजेंसियों पर जानलेवा हमले किए गए। संदेशखली में जनता की रक्षा के लिए एनएसजी के कमांडो को उतरना पड़ा है। क्या ममता जी जनता को डरा-धमका कर, उनकी जान लेकर चुनाव जीतेंगी? अगर ममता बनर्जी को ऐसा लगता है तो यह उनकी बहुत बड़ी भूल है।”
BJP प्रवक्ता ने भी लगाए आरोप
इसके अलावा BJP प्रवक्ता प्रेम शुक्ल ने ममता बनर्जी सरकार पर आतंकवादियों को पनाह देने का आरोप लगाया। उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि संदेशखाली में NSG कमांडों और CBI के छापे में शाहजहां शेख के गुर्गों के पास से बंगाल पुलिस के आधिकारिक हथियार (कोल्ट रिवॉल्वर) के साथ भारी मात्रा में हथियारों की बरामदगी हुई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इससे यह स्पष्ट है कि अब तक भ्रष्टाचारियों को पालने वाली ममता सरकार अब आतंकवादियों को भी पालने का काम कर रही है। जिस तरह से बंगाल सरकार आतंकवादियों के साथ खड़ी नजर आ रही है, वह साफ संदेश देता है कि किस तरह बंगाल अराजकता के मुहाने पर बैठा है। उन्होंने ममता बनर्जी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि ममता बनर्जी के राज में मां-माटी और मानुष नहीं बल्कि शाहजहां शेख जैसे बलात्कारी, आतंकवादी और भ्रष्टाचारी सुरक्षित है।