Lok Sabha Election: ‘पहले चरण के मतदान के बाद BJP भूली 400 पार का नारा’, तेजस्वी ने लगाए गंभीर आरोप

Lok Sabha Election : राजद नेता तेजस्वी यादव ने खगड़िया जिले के परबत्ता में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर हमला बोला।
Lok Sabha Election: बिहार : राजद नेता तेजस्वी यादव ने खगड़िया जिले के परबत्ता में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव से पहले 400 पार का नारा दिया। पहले चरण के चुनाव के बाद ही भाजपा अब यह नारा भूल गई है। उन्होंने कहा कि मैंने बिहार में मछली खाई, लेकिन दिल्ली वालों को कांटा चुभ गया। भाजपा ने चाचा नीतीश कुमार को अपने पाले में ले आए। उनको हाईजैक कर लिया गया है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद ने जदयू के साथ मिलकर 17 महीने सरकार चलाई। मैंने इस दौरान पांच लाख लोगों को नौकरी देकर रोजगार दिया। मैंने उन बेरोजगार युवाओं को नौकरी की नियुक्ति का पत्र मुख्यंमत्री का हाथों ही दिलवाया था, क्यों कि वह इसको असंभव बताते थे।
पीएम मोदी ने 2019 में यह वादा किया था कि हर साल 2 करोड़ लोगों को रोजगार दिया जाएगा। लोगों के खाते में 15 लाख रुपए आ जाएंगे, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है। यह सारे वादे झूठे निकले हैं, क्यों कि मोदी जी झूठ होलसेल में बेचते हैं।
400 पार के नारे को भूले पीएम मोदी
पटना लौटने पर पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम मोदी ने 10 साल में बहुत झूठ बोला है। अब उनके पास झूठ बोलने के लिए कुछ भी नहीं बचा है। अब वह वोट पाने के लिए सांप्रदायिकता का सहारा ले रहे हैं। वह इस आधार पर वोट मांग रहे हैं। पहले चरण के बाद पीएम मोदी को समझ आ गया है कि 400 पार नहीं होने वाला है, इसलिए वह इस नारे को नहीं बोल रहे हैं।