Guru-Shukra Asta 2024 : गुरु-शुक्र हो रहे अस्त, लिहाजा मई -जून में विवाह मुहूर्त नही
Guru-Shukra Asta 2024 : पंडितों और ज्योतिषियों के अनुसार गुरु और शुक्र अस्त होने जा रहे हैं। इसलिए मई-जून माह में विवाह के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं मिलेगा। विवाह वैशाख माह शुक्ल तृतीया यानी आखातीज पर होगा।
Guru-Shukra Asta रायपुर। मई/ जून माह में मात्र 1 दिन वैशाख शुक्ल तृतीया यानी आखातीज (अक्ती) को छोड़ दें तो 2 माह तक विवाह हेतु कोई मुहूर्त नही है। दरअसल गुरु-शुक्र कल 28 अप्रैल को अस्त हो रहे हैं। ऐसे में मांगलिक कार्यों पर रोक रहेगी।
पंडितों ज्योतिषाचार्यो के अनुसार गुरु-शुक्र अस्त होने जा रहे हैं। लिहाजा मई -जून माह में विवाह हेतु मुहूर्त नही रहेगा। चातुर्मास होने की वजह से ऐसा है। केवल वैशाख मास शुक्ल तृतीया यानी आखातीज मतलब अक्ती है। 10 मई 2024 को इस दिन अबूझ मुहूर्त होने की वजह से विवाह करने में कोई दोष नही लगेगा। इसी तरह 23 मई को पीपल पूर्णिमा व 15 जुलाई को भड़ली नवमी पर भी अबूझ मुहूर्त रहेगा।
पंडितो ज्योतिषाचार्यो के अनुसार कल 28 अप्रैल हिंदू पंचांग मुताबिक वैशाख मास की कृष्ण चतुर्थी है। शुक्र देव सुबह 7 बजकर 27 मिनट पर मेष राशि में अस्त होंगे। इसी तरह वैशाख कृष्ण चतुर्दशी 7 मई 2024 को है। 31 मई को गुरु का तारा अस्त रहेगा। अक्षय तृतीया या आखातीज या अक्ती को सूर्य- चंद्रमा उच्च होते हैं यानी सूर्य मेष राशि में और चंद्रमा वृषभ राशि में होते हैं। इससे आखातीज को विवाह करने पर कोई दोष नहीं लगता। इतना ही नही इस तिथि को कोई सा भी मांगलिक कार्य किया जा सकता है। अक्षय फल देते हैं। पंडितों ज्योतिषाचार्यो के अनुसार जब कोई ग्रह सूर्य के निकट पहुंचता है, तो वह ग्रह, सूर्य ग्रह के प्रभाव से बलहीन हो जाता है। इसी अवस्था को ग्रह का अस्त होना माना जाता है। शुक्र अस्त अवस्था में कुपित(गुस्से ) होते हैं। नतीजन व्यक्ति-विशेष को शुभ फल प्राप्त नही हो पाता। शुक्र अस्त की समयावधि में शुभ काम की मनाही (प्रतिबंध ) रहती है।