Kolkata Airport : कोलकाता समेत चार हवाईअड्डों को मिली बम से उड़ाने धमकी, CISF को आया ई-मेल

Kolkata Airport :

Kolkata Airport : शुक्रवार (26 अप्रैल) को कोलकाता एयरपोर्ट के अधिकारियों को एक धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ जिसमें कोलकाता एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

Kolkata Airport : नई दिल्ली : शुक्रवार 26 अप्रैल को जहां एक तरफ पूरे देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर दूसरे चरण में देशभर के 13 राज्यों में मतदान किए जा रहे थे वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल के कोलकाता एयरपोर्ट पर अधिकारियों को एक मेल प्राप्त हुआ। इस मेल में धमकी दी गई कि एयरपोर्ट को बम से उड़ा दिया जाएगा वहीं साथ में ये भी कहा गया कि ये बम हमला रामेश्वरम कैफे में हुए बम हमले से भी कहीं ज्यादा बड़ा होगा। ये धमकी भरा ईमेल आने के बाद ही एयरपोर्ट पर चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। वहीं पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

अधिकारियों ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार दोपहर को 12 बजकर 55 मिनट पर बम के फटने की धमकी मिली थी जिसके बाद चारों तरफ सर्च ऑपरेशन चलाए गए पर कुछ नहीं मिला। बाद में पता चला वो मेल केवल डराने के लिए किया गया था। मेल भेजने वाले शक्स के मुताबिक उनकी टीम ने ही रामेश्वरम कैफे में बम हमले को अंजाम दिया था।

4 हवाईअड्डों को उड़ाने की धमकी
CISF के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ये ईमेल 26 अप्रैल को मिला था, जिसमें दावा किया गया कि देश के चार अलग-अलग हवाई अड्डों पर बम रखे गए हैं। ईमेल में कहा गया था कि हवाई अड्डे के प्रवेश द्वार पर बम रखा गया है। साथी ही उसमे ये भी लिखा था कि मैं बेंगलुरु में बैठा हूं पकड़ सको तो पकड़ लो। उल्लेखनीय है कि पिछले चार महीने में इस तरह की यह तीसरी धमकी है। पूरी तरह से तलाशी के बाद सुरक्षाकर्मी इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि ईमेल में मिली धमकी केवल एक अफवाह थी।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews