Arti Singh Wedding : शादी में आरती सिंह को मिला सरप्राईज़, मनमुटाव दूर कर जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचे गोविंदा
Arti Singh Wedding : टेलीविज़न अभिनेत्री आरती सिंह को अपनी शादी में एक बहुत बड़ा सरप्राईज़ मिला। सरे मनमुटाव दूर कर इस जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए मामा गोविंदा खुद शादी में पहुंचे।
Arti Singh Wedding : मुंबई : गोविंदा की भाजीं आरती सिंह आख़िरकार 25 अप्रैल को दीपक चौहान संग शादी के बंधन में बंध गईं हैं। इसी बीच इस शादी में सेलेब्स, जिन्होंने शिरकत की उनके लुक की भी चर्चा देखने को मिली। लेकिन जिसका इंतजार था वह पल भी आया जब आरती सिंह के मामा गोविंदा ने शादी में सरप्राइज एंट्री की और लाइमलाइट चुरा ले गए। इतना ही नहीं उन्होंने नए जोड़े को आशीर्वाद देते हुए दो शब्द भी कहे। गोविंदा को आरती की शादी के जश्न में शामिल होते देख फैंस भी हैरान रह गए। दरअसल उनका आरती के बड़े भाई और एक्टर-कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक के साथ पिछले आठ वर्षों से झगड़ा चल रहा था।
शादी में पहुंचकर दिया आशीर्वाद
आरती की शादी में गोविंदा ब्लैक कलर के बंदगला सूट में बेहद जंच रहे थे और उन्होंने हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया। इस दौरान शादी के बारे में मीडिया से बात करते हुए, गोविंदा ने इंस्टेंट बॉलीवुड को बताया, “ईश्वर से प्रार्थना है, जो कृपा आरती पर हुई है किसी प्रकार का वास्तु दोष ना लगे।”
कृष्णा-कश्मीरा ने जताई ख़ुशी
गोविंदा के आने पर कृष्णा अभिषेक औऱ उनकी वाइफ कश्मीरा शाह ने खुशी जताई और बताया की उन्होंने आरती और उनके पति को आशीर्वाद दिया। यहां तक कि कृष्णा के बच्चों को भी आशीर्वाद दिया। दोनों ने कहा- ‘आज हम सब लोग बहुत खुश हैं ‘ जब पूछा गया कि क्या कश्मीरा ने गोविंदा के पैर छूए तो इस पर एक्ट्रेस ने कहा- बिल्कुल, ये बोलने की बात नहीं है। वो हमेशा से बहुत स्वीट रहे हैं।