Loksabha Election 2024 : चुनाव के लिए बसपा की आठवीं सूची जारी, जाने किसे कहां से बनाया उम्मीदवार
Loksabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नामों की आठवीं सूची जारी कर दी है। इस सूची में तीन उम्मीदवारों के नाम शामिल है।
Loksabha Election 2024 : लखनऊ : लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने प्रत्याशियों की आठवीं सूची जारी कर दी है। बसपा ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के लिए तीन और प्रत्याशियों का एलान कर दिया है। बसपा की आठवीं लिस्ट में रायबरेली अंबेडकरनगर और बहराइच से प्रत्याशियों का एलान किया गया है। बसपा ने रायबरेली से ठाकुर प्रसाद यादव, अंबेडकरनगर से कमर हयात अंसारी और बहराइच से बृजेश कुमार सोनकर को अपना उम्मीदवार बनाया है।
बीएसपी ने रायबरेली से ठाकुर प्रसाद यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है।
अंबेडकरनगर से कमर हयात अंसारी उम्मीदवार होंगे#Raebareli #BSP #LokSabhaElection2024 @Mayawati @bspindia pic.twitter.com/xKeNyDOB5h
— BSP Social Media (@bspsocialmedi) April 25, 2024
बसपा ने इससे पहले बुधवार को तीन लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया था। इसमें सलेमपुर सीट से भीम राजभर, हमीरपुर से निर्दोष कुमार दीक्षित और भदोही से इरफान अहमद बबलू को उम्मीदवार बनाया। इन 6 नाम के साथ ही बीते दिनों बीएसपी ने 11 और सीटों पर पत्ते खोले थे।
किस सीट पर कब होंगे चुनाव
बसपा की तरफ से आज UP जिन तीन सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है। उनमें से बहराइच लोकसभा सीट के लिए चौथे चरण में 13 मई को वोट डाले जाएंगे। वहीं बात करें यूपी की रायबरेली सीट की तो यहां पांचवे चरण में 20 मई को चुनाव प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी और अम्बेडकरनगर लोकसभा सीट पर छठवे चरण के लिए 25 मई को मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। लोकसभा के 543 निर्वाचन क्षेत्रों में लगभग 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता, 10.5 लाख मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।