Loksabha Election : ‘जेल के जवाब में हम वोट देंगे…’, लोकसभा चुनाव के लिए ‘आप’ ने लॉन्च किया अपना कैम्पेन सॉन्ग

Loksabha Election : लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने आज अपना कैम्पेन सॉन्ग लॉन्च किया है। इस मौके पर पार्टी ने दिल्ली CM के लिए एक सीट खाली छोड़ी थी।
Loksabha Election : नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली लोकसभा चुनाव 2024 के लिए गुरुवार को पार्टी का कैंपेन सॉन्ग ‘जेल के जवाब में हम वोट देंगे…’, लॉन्च किया। गाने में सीएम अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी नजर आ रहे हैं। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। खास बात यह है कि कार्यक्रम के लिए बनाए गए स्टेज के बीच में AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल के लिए कुर्सी खाली रखी गई। कैंपेन सॉन्ग की लॉन्चिंग के मौके पर आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद थे।
थीम सॉन्ग के ज़रिये दिया सन्देश
इस थीम सॉन्ग के ज़रिये पार्टी ने ये सन्देश दिया है कि “दिल्ली की जनता, जेल का जवाब वोट दे देगी। वीडियो में पार्टी ये बताया है कि मोदी सरकार से तेल बेचा, रेल बेचा, बैंक बेचा और भ्रष्टाचार किया। देश को बचाने के लिए संविधान है, इसलिए तानाशाही सरकार को छोड़ देंगे। लोक प्रिय सीएम अरविंद केजरीवाल को जेल भेजा। इसके बदले अब चुनाव में लोग वोट आप को देंगे। सॉन्ग थीम वाले वीडियो में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इन्क्लाब का नारा लगाते हुए भी दिखाई देते हैं।”
‘सूरत बस एक झांकी है, पूरा देश अभी बाकी है’
संजय सिंह ने गुजरात के सूरत की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि BJP देश से संविधान को खत्म करने की शुरुआत सूरत से कर चुकी है। उन्होंने कहा, ‘सूरत में कांग्रेस के प्रत्याशी का पर्चा खारिज कर दिया गया और चुनाव से पहले ही बीजेपी के प्रत्याशी को जीत का सर्टिफिकेट दे दिया गया। आज तक के इतिहास में पहले कभी ऐसा नहीं हुआ है कि कोई सत्ताधारी दल बगैर चुनाव के जीती हो। सूरत बस एक झांकी है, पूरा देश अभी बाकी है। सत्ता में आते ही ये लोग बाबा साहब के संविधान, आरक्षण, वोट का अधिकार खत्म कर देंगे। चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने पूरे हिंदुस्तान को जगाया है।’