Thu. Dec 25th, 2025

Letter to PM Modi: कतर से रिहा हुए नौसेना अधिकारी ने लिखा भावुक पत्र, PM मोदी को किया शुक्रियादा

Letter to PM Modi:

Letter to PM Modi: कैप्टन सौरव वशिष्ठ व उनके पिता विंग कमांडर राजिंदर वशिष्ठ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भावुक पत्र लिख उन्हें शुक्रिया कहा है।

Letter to PM Modi रायपुर।  विंग कमांडर रजिंदर वशिष्ठ ने पिछले साल उत्तराखंड में ढही सुरंग में फंसे लोगों की सुरक्षा वास्ते केंद्र सरकार द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से असाधारण प्रयासों और अटूट संकल्प के लिए हमारी कृतज्ञता की कोई सीमा नही है।

उधर कतर में कैद और मृत्युदंड पाए 8 पूर्व नौ सैनिकों में से एक कैप्टन सौरव वशिष्ठ व उनके पिता विंग कमांडर राजिंदर वशिष्ठ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भावुक पत्र लिख उन्हें शुक्रिया कहा है। पिता-पुत्र ने कहा है कि किसी भी भारतीय को पीछे नही छोड़ने की पीएम मोदी की प्रतिज्ञा उनके दिल की गहराई से गूंजती है। सौरव लिखते हैं कि कतर की जेल में रहते हुए उन्हें अक्सर लगता था कि व्यस्तताओं के बावजूद पीएम मोदी उनकी सुरक्षित वापसी में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने खत में आगे लिखा है कि कतर की कैद से छुड़ाने के लिए वह पीएम मोदी के आजीवन ऋणी रहेंगे।

हर भारतीय की भलाई के लिए मोदी का संकल्प श्रद्धा पैदा करता है। वही उनके पिता विंग कमांडर राजिंदर कुमार वशिष्ठ (सेवानिवृत्त) ने बेटे की सकुशल वापसी के लिए किए गए प्रयासों के लिए कृतज्ञता जताते हुए कहा है कि उनके परिवार के लिए पीएम मोदी आशा के अटूट स्तंभ बनकर उभरें हैं। जिन्होंने दुर्गम बाधाओं और राजनीति के दायरों से बाहर जाकर आठ परिवारों की उम्मीदों को बचाया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कई दशकों में बदलते समय में कई नेताओं को देखा है, लेकिन मोदी के जैसी अटूट करुणा, दूरदर्शिता और भक्ति नही दिखाई दी। राजिंदर उत्तराखंड में पिछले वर्ष ढही सुरंग में फंसे श्रमिकों की सुरक्षा के प्रयासों के प्रति भी पीएम मोदी का दिल से शुक्रिया अदा किया है।

(लेखक डा. विजय)

About The Author