Patna Hotel Fire : पटना रेलवे स्टेशन के पास होटल में लगी भीषण आग, 6 लोग ज़िंदा जले

Patna Hotel Fire :

Patna Hotel Fire : बिहार के पटना रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में आग लग गई। बताया जाता है कि इस आगजनी में 6 लोगों की मौत हो गई है।

Patna Hotel Fire : पटना : बिहार के पटना जिले में आज रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में 6 लोग जिंदा जलकर मौत हो गई वहीं 20 लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं। इस घटना के बाद 45 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है। आग पटना जंक्शन के पास पाल होटल में लगी। हालांकि आग बुझ गई है, लेकिन सुबह भड़की आग ने पाल होटल के आस-पास के होटलों को भी चपेट में ले लिया था। आग में झुलसने से 3 महिलाओं की मौत हो गई है। वहीं मृतकों में 3 पुरुष भी शामिल हैं, लेकिन अभी तक किसी की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

आगजनी की इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया है। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिसके बाद करीब 45 लोगों को रेस्क्यू किया गया। आग लगने के कारण रेस्टोरेंट पूरी तरीके से जल गया है वहीं होटल भी पूरी तरीके से आग की चपेट में है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। होटल के नीचे कई गाड़ियां भी आग की चपेट में’ आ गई हैं वहीं एक महिला भी आग की चपेट में आ गई है।

घायलों को किया अस्पताल में भर्ती
आग में झुलसने से घायल लोगों को पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 2 घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। करोड़ों का नुकसान भी हुआ है। सिटी SP सेंट्रल सत्य प्रकाश ने अग्निकांड की पुष्टि की। बताया जा रहा है कि आग होटल के किचन में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट होने से लगी और देखते ही देखते आग ने पूरी इमारत को चपेट में ले लिया।

51 गाड़ियों ने बुझाई आग
पटना रेलवे स्टेशन से 50 मीटर दूर होटल में भड़की आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड की करीब 51 गाड़ियों को करीब 2 घंटे लगे। दमकल कर्मियों ने आग की लपटों के बीच से ही लोगों को रेस्क्यू किया। जैसे ही आग बुझी, रेस्क्यू टीम के सदस्य अंदर गए तो 6 लोगों की लाशें बुरी हालत में मिलीं। वहीं अग्निकांड के चलते पुलिस ने आस-पास के इलाके और सड़क को सील कर दिया था। बताया जा रहा है कि जिस होटल में आग लगी, वह 4 मंजिला था और चारों फ्लोर आग की चपेट में आ गए थे।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews