गौरतलब है कि प्रदेश में तमाम सरकारी, गैर सरकारी (निजी) मेडिकल कालेज में चिकित्सा पढ़ाई के लिए Neet UG की परीक्षा (प्रवेश परीक्षा) आयोजित की जाती है, जो 5 मई को हो रही है। जिसमें पास होने पर मेरिट बेस पर ही काउंसलिंग होती है।
परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार (विद्यार्थी) परीक्षा भवन में पानी का बोतल नही ले जा सकेंगे। इसी तरह खाने के नाम पर किसी भी प्रकार की सामग्री नही ले जा सकेंगे। अटेस्टेड फोटो के साथ आधार कार्ड की कापी साथ में एडमिट कार्ड (प्रवेश पत्र) अनिवार्य है। ड्रेस कोड के तहत विद्यार्थी आधी आस्तीन(बांह) का ही टी-शर्ट या शर्ट पहनकर प्रवेश पा सकेंगे। ट्राउजर व सामान्य पेंट भी पहन सकते हैं। कढ़ाई वाले, मोटी जिप की पेंट नहीं पहन सकेंगे। फुल बाजू (बांह) वाली शर्ट, कुर्ता, पजामा नही पहन सकेंगे। जूते के बदले चप्पल या सेंडिल ही पहन सकेगे। ऊंची हिल वाली चप्पल सेंडिल प्रतिबंधित रहेगी। अन्यथा प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
छात्राएं हल्के कपड़ों के साथ ही बैठ सकेगी। झुमके, कंगन, हार, पेंडेंट जैसे मेटल की चीजों को पहनने से बचना होगा। अन्यथा बाहर खुद की जिम्मेदारी पर छोड़ना होगा। मोबाइल, लैपटॉप, कैलकुलेटर प्रतिबंधित है। नकल मारते पकड़े जाने पर रिजल्ट रद्द कर दिया जाएगा। इस तरह नकल करने पर 1 वर्ष खराब हो जाएगा। प्रदेश में 13 मेडिकल कॉलेज है 10 सरकारी 3 प्राइवेट है। जिनमें 1910 सीटें हैं। निजी कालेजों में 450 सीटें हैं। शेष सरकारी मेडिकल कालेज में परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट पूर्व परीक्षा भवन में पहुंचना होगा।