Loksabha Election : सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज से दाखिल किया नामांकन, 15 साल बाद लड़ेंगे इस सीट से चुनाव
Loksabha Election : समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया है।
Loksabha Election : कन्नौज : समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज लोकसभा सीट से आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान अखिलेश यादव के साथ प्रो. राम गोपाल यादव समेत समाजवादी पार्टी के कई नेता मौजूद रहे। वहीं, BJP उम्मीदवार सुब्रत पाठक ने भी अपना पर्चा दाखिल कर दिया है। बता दें कि चौथे चरण के लिए 13 मई को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है। इसी दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज दोपहर 12 बजे कन्नौज संसदीय सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने चार सेट में अपना पत्र दायर किया है। उनके नामांकन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
नामांकन दाखिल करने के बाद दिया ये बयान
नामांकन भरने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी, नेता, कार्यकर्ता सभी की भावनाएं यह थी कि समाजवादी पार्टी की तरफ से मुझे यहां से चुनाव लड़ाया जाए। मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं। मुझे उम्मीद है कि मुझे यहां की जनता से आशीर्वाद मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि कन्नौज का चुनाव भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नकारात्मक राजनीति को खत्म करेगा। हम कन्नौज की पहचान को आगे बढ़ाएंगे। हम कन्नौज के लोगों के सम्मान और विकास के लिये काम करेंगे। भाजपा ने कन्नौज का विकास रोक कर नकारात्मक राजनीति की।
15 साल बाद लड़ेंगे कन्नौज सीट से चुनाव
15 साल बाद एक बार फिर अखिलेश यादव कन्नौज सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने पहली बार कन्नौज सीट से 2002 में जीत दर्ज की थी। इसके बाद 2004 और 2009 में वे इस सीट से जीतकर संसद पहुंचे. 2012 में मुख्यमंत्री बनने के बाद अखिलेश यादव ने इस सीट इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद हुए 2014 के लोकसभा चुनाव में उनकी पत्नी डिंपल यादव सांसद बनी। हालांकि 2019 में बीजेपी के सुब्रत पाठक ने डिंपल यादव को हराकर यह सीट BJP की झोली डाल दी।