Thu. Oct 16th, 2025

Chhattisgarh News : जूते-चप्पल से हुआ बारातियों का स्वागत, घर के सामने जमकर की पिटाई

Chhattisgarh News :

Chhattisgarh News : कोरबा के पुरानी बस्ती में बारात लेकर पहुंचे दूल्हे का लड़की पक्ष ने जूते-चप्पल की माला पहनाकर स्वागत किया। और जमकर पिटाई भी की।

Chhattisgarh News रायपुर।  आमतौर पर दूल्हे एवं बारतियों का स्वागत-सत्कार हर समाज में होता है। पर कोरबा के पुरानी बस्ती में बारात लेकर पहुंचे दुल्हे का स्वागत जूते-चप्पल की माला पहनाकर लड़की पक्ष वालों ने किया। साथ ही जमकर धुनाई भी की।

दरअसल, चांपा-जांजगीर के दादूराम की शादी कोरबा के पुरानी बस्ती में लगी। लड़के पक्ष वालों ने बताया था कि लड़का बड़ोदरा गुजरात में प्राइवेट कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर पद पर कार्यरत है। अच्छा खासा वेतन मिलता है लड़की पक्ष वालों ने इस पर शादी पक्की कर दी। दोनों पक्ष में शादी की तैयारी होने लगी। शादी की तिथि आई तो दादूराम बारात लेकर परिजनों, दोस्त, रिश्ते-नातेदारों के साथ लड़की के घर पहुंचा। इधर जब तक बड़ोदरा गुजरात से लड़की पक्ष वालों के पास एक वीडियो मैसेज एवं एसएमएस आया। जिसमें एक अन्य लड़की ने दावा किया था कि दादूराम एक होटल में वेटर का काम करता है। उसने (लड़की) ततसंबंध में प्रमाण के साथ होटल वेटर के रूप में खाना परोसते टेबल साफ करते,वेटर ड्रेस पहने दादूराम का फोटो व्हाट्सएप पर भेजा। होटल मालिक का लाइव वीडियो भेजा। जिसमें होटल मालिक बता रहा है कि दादूराम उसके होटल में वेटर हैं। इतना ही नही यह भी वीडियो भेजा कि दादूराम और उसके बीच फ्रेंडशिप का रिश्ता है। दादूराम ने शादी का वादा किया था पर मुकर गया वह (युवती) भी उसी होटल में काम करती रही है।

उपरोक्त बातों की खबर प्रमाण समेत मिलते ही कोरबा के लड़की पक्ष ने दादूराम की जूते-चप्पल की माला पहनाई। फिर लड़की वालों ने उसकी जमकर धुनाई शुरू कर दी। यह घटना किसी ने मोबाइल पर वायरल कर दी। जिस पर पुलिस पहुंची। उसने किसी तरह कथित दूल्हे दादूराम को बचाया एवं उसे परिजनों को थाने ले गए। दोनों पक्षों में चर्चा कराने का प्रयास पुलिस कर रही है। लड़की पक्ष वाले दादूराम को गिरफ्तार करने सजा देने एवं उनका (लड़की पक्ष ) अब तक आया सारा खर्च देने की मांग कर रहें हैं। चर्चा है कि पूरे घटना का वीडियो बनाकर किसी ने बड़ोदरा, गुजरात वाली दादू राम की कथित महिला मित्र को मैसेज कर दिया है। जिसने समय रहते कोरबा लड़की पक्ष के आगे दादूराम की हकीकत रख पोल खोल दी।

(लेखक डा. विजय )

About The Author