Sun. Sep 14th, 2025

CSK Vs LSG : CSK के खिलाफ लखनऊ ने हासिल की दूसरी जीत, चेन्नई को 6 विकेट से हराया

CSK Vs LSG :

CSK Vs LSG : IPL के 39वें मुकाबले में लखनऊ ने चेन्नई के खिलाफ लगातार दूसरी जीत हासिल की है। लखनऊ ने चेन्नई को 6 विकेटों से हरा दिया है।

CSK Vs LSG : चेन्नई : IPL के 39वें मुकाबले में लखनऊ ने चेन्नई के खिलाफ लगातार दूसरी जीत हासिल की है। लखनऊ सुपर जाएंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार दूसरे मैच में हरा दिया है। अपने होम ग्राउंड इकाना में आठ विकेट से हराने के बाद अब लखनऊ ने चेपॉक में चेन्नई को छह विकेट से शिकस्त दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने चार विकेट पर 210 रन बनाए थे। सीएसके के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 108 रन की पारी खेली थी। जवाब में लखनऊ ने 19.3 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ये लखनऊ की इस सीजन में सीएसके पर लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले, केएल राहुल की अगुआई वाली लखनऊ टीम ने अपने घर में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था और अब चेपॉक में 6 विकेट से मात दी।

हार पचाना मुश्किल हो रहा है-ऋतुराज गायकवाड़
मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा, “इस हार को पचा पाना मुश्किल है। लखनऊ ने अच्छा खेल दिखाया। 13वें ओवर तक मैच हमारी पकड़ में था। लेकिन, स्टोइनिस ने शानदार पारी खेल मैच हमसे छीन लिया।”

चौथे स्थान पर पहुंची लखनऊ
लखनऊ से इस जीत के साथ लखनऊ की टीम आठ मैचों में पांच जीत और 10 अंक के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई। उन्होंने चेन्नई को रिप्लेस किया, जो लुढ़क कर पांचवें स्थान पर आ गई है। उसके आठ मैचों में चार जीत और चार हार हैं।

About The Author