Wed. Jul 2nd, 2025

Blast In Manipur : मतदान से दो दिन पहले धमाका, मणिपुर और नागालैंड को जोड़ने वाले पुल को IED बम से उड़ाया

Blast In Manipur :

Blast In Manipur : दूसरे चरण के मतदान से पहले मणिपुर में तीन बम धमाके हुए हैं। इन धमाकों ने एक पुल को नुकसान पहुंचाया है।

Blast In Manipur : मणिपुर : मणिपुर में जातीय विवाद की आग अभी ठंडी नहीं हुई है। बुधवार रात को कुछ लोगों ने मणिपुर को नागालैंड से जोड़ने वाले पुल को इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) से उड़ा दिया। राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर बना यह पुल मणिपुर के इंफाल को नागालैंड के दीमापुर से जोड़ता है। इसे आधी रात के बाद करीब 12:45 बजे विस्फोटक लगाकर उड़ाया गया। गौरतलब है कि ये धमाके दूसरे चरण के मतदान से ठीक पहले हुए हैं। इनमें कोई घायल नहीं हुआ है और न ही किसी की जान गई है। लेकिन इन धमाकों ने एक पुल को नुकसान पहुंचाया है,जो इंफाल को नागालैंड में स्थित दीमापुर से जोड़ता है। जिससे नेशनल हाईवे 2 पर यातायात पर असर पड़ा है। घटना के बाद से सुरक्षा बल अलर्ट हो गए हैं और सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है।

कई जिलों को जोड़ता है पुल
मणिपुर में यह पुल कुब्रू लीखा, सपरमीना गांवों और कांगपोकपी जिले से होकर गुजरता है। आरोप लगाया जा रहा है कि यह घटना कुकी उग्रवादियों ने अंजाम दी है। विस्फोट के कारण पुल के बीच में 3 गड्ढे हो गए और दोनों छोर पर दरारें आ गईं। पुलिस का कहना है कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। घटना के बाद पुल पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है और सुरक्षा बल तैनात है।

About The Author