Taiwan Earthquake : 20 दिन के अंतराल में दूसरी बार भूकंप के 80 झटके, रातभर कांपती रही ताइवान की धरती
Taiwan Earthquake : ताइवान में 20 दिन के बाद दोबारा भूकंप के 80 झटके महसूस किये गए। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.3 रही।
Taiwan Earthquake : ताइपे : ताइवान की राजधानी रात भर से लेकर मंगलवार तड़के तक भूकंप की एक सीरीज से प्रभावित हुई, केंद्रीय मौसम प्रशासन ने कहा कि सबसे तेज भूकंप का झटका 6.3 तीव्रता का था, जो पूर्वी हुलिएन में आया। केंद्रीय मौसम प्रशासन के मुताबिक, पहला तीव्र भूकंप – 5.5 तीव्रता – सोमवार को स्थानीय समयानुसार शाम लगभग 5:08 बजे आया था। राधानी ताइपे में चश्मदीदों के मुताबिक, इसके बाद झटकों और भूकंपों की एक सीरीज आई, जिसमें स्थानीय समयानुसार मंगलवार देर रात 2:30 बजे एक के बाद एक दो तीव्र झटके आए।
9 मिनट में पांच झटके
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पूर्वी ताइवान के हुलिएन काउंटी के शौफेंग टाउनशिप में 9 मिनट के भीतर भूकंप के पांच झटके महसूस किए गए। भूकंप स्थानीय समयानुसार शाम 5:08 बजे से 5:17 बजे के बीच आया। दो सप्ताह पहले ताइवान के पूर्वी तटों पर रिक्टर पैमाने पर 7.4 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी और 700 से अधिक अन्य घायल हो गए थे।
20 दिन पहले भी आया था भूकंप
इससे पहले हुलिएन इलाके में 3 अप्रैल को भूकंप आया था। जिसकी तीव्रता 7.4 थी। इस भूकंप की वजह से लैंडस्लाइड भी हुई थी और पहाड़ी इलाके की सड़के बंद हो गई थीं, जबकि मुख्य हुलिएन शहर में इमारतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थीं। इस भूंकप में लगभग 17 लोगों की मौत हुई थी।
जान-माल का नुकसान नहीं
भूकंप के झटकों के कारण हुलिएन में दो इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं, जिनमें से एक पूरी तरह ढह गई और दूसरी सड़क की ओर झुक गई। आसपास के देशों चीन, जापान और फिलिपींस में भूकंप भी हल्के झटके महसूस किए गए। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इन भूकंप के झटकों में जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। जिन इमारतों को भूकंप से नुकसान हुआ है, उनमें पहले होटल था। हालांकि, अभी यह दोनों इमारतें खाली थीं और इनका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था।