Patanjali Misleading Ad Case : सुनवाई के लिए SC पहुंचे बाबा रामदेव, कहा- ‘ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी’
Patanjali Misleading Ad Case : पतंजलि के भ्रामक विज्ञापन मामले में आज बाबा रामदेव सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक सार्वजनिक माफीनामा जारी किया।
Patanjali Misleading Ad Case : नई दिल्ली : पतंजलि के भ्रामक विज्ञापन मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। अदालत ने बाबा रामदेव और पतंजलि के एमडी आचार्य बालकृष्ण को कोर्ट में मौजूद रहने का निर्देश दिया था। इसलिए योग गुरु रामदेव अदालत पहुंचे। वहीं, अदालत आने से पहले बाबा रामदेव की संस्था पतंजलि ने अदालत में सार्वजनिक माफीनामा जारी किया। जिसमें कहा गया है कि भ्रामक विज्ञापन देने जैसी गलती भविष्य में दोबारा नहीं की जाएगी। कंपनी ने कहा है कि वह अदालत की गरिमा को भी बरकरार रखेगी। बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद की तरफ से ये माफीनामा ऐसे समय पर आया है, जब सुप्रीम कोर्ट ने भ्रामक विज्ञापनों को लेकर रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को फटकार लगाई थी।
क्या कहा गया है माफीनामा में
पतंजलि की तरफ से अदालत में एक माफीनामा जारी किया गया। इसमें कहा गया है, “पतंजलि आयुर्वेद माननीय सु्प्रीम कोर्ट की गरिमा का पूरा सम्मान करता है। हमारे अधिवक्ताओं के जरिए शीर्ष अदालत में बयान देने के बाद भी विज्ञापन प्रकाशित करने और प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने की गलती के लिए हम ईमानदारी से माफी मांगते हैं।” इसके अलावा उसमें ये भी कहा गया कि “हम इस बात की प्रतिबद्धता जताते हैं कि भविष्य में ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी। हम आपको आश्वस्त करते हैं कि हम संविधान और माननीय सुप्रीम कोर्ट की गरिमा को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।”
कोर्ट ने माफीनामा पर भी उठाया सवाल
पतंजलि द्वारा छपवाए गए माफीनामे पर कोर्ट ने सवाल उठाया। कोर्ट ने पूछा कि माफीनामा कल ही क्यों छपवाया गया ? इसके आलावा कोर्ट ने ये भी पुछा कि क्या आपका माफीनामा उतना ही बड़ा है जितना आपका विज्ञापन होता है। इस पर पातंजली के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि इस माफीनामे में सुप्रीम कोर्ट में वकीलों की पेशी के बाद भी प्रेस कांफ्रेंस करने और विज्ञापन के मामले में गलत दावा करने के लिए माफ़ी मांगी गई है। यही नहीं जब कोर्ट की तरफ से माफ़ीनामे और विज्ञापन के साइज़ पर सवाल उठाया गया तो वकील ने कहा कि इसको प्रकाशित करने में दस लाख रूपये का खर्च आया है।