Weather Update: बारिश से रायपुर में बदला मौसम, भीषण गर्मी से मिली राहत

Weather Of Raipur: रायपुर सहित कुछ स्थानों में हल्की वर्षा के साथ एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़, ओलावृष्टि और वज्रपात होने की संभावना है।
रायपुर। Weather of Raipur: राजधानी रायपुर में मौसम एक बार फिर बदला गया है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बनी द्रोणिका के प्रभाव से रायपुर में रूक-रूककर देर रात तक बादल झमाझम बरसे। बारिश के कारण रायपुर के तापमान में भारी गिरावट आई है और कड़ी धूप से राहत मिली। मंगलवार को भी सुबह से बादल छाए हुए हैं।मौसम विभाग के अनुसार रायपुर सहित कुछ स्थानों में हल्की वर्षा के साथ एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़, ओलावृष्टि और वज्रपात होने की संभावना है।
इससे पहले सोमवार को रायपुर के मौसम में बदलाव आया। राजधानी में सोमवार सुबह से शाम तक धूप-छांव भरा मौसम रहा। शाम होते ही आसमान में छाए बादल बरस पड़े। शाम लगभग साढ़े 6 से 7 बजे के बीच अच्छी बारिश हुई। इसके बाद रात में रूक-रूककर गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी और बारिश होती रही।
बारिश के बाद तापमान में आई गिरावट
बदली बारिश के कारण राजधानी के अधिकतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। वहीं मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कहना है कि छत्तीसगढ़ में आने वाले 3 दिनों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है।
मौसम विभाग का कहना है कि एक द्रोणिका दक्षिण छत्तीसगढ़ से लेकर विदर्भ, मराठवाड़ा के ऊपर स्थित है तथा एक चक्रीय चक्रवात आंतरिक कर्नाटक होते हुए दक्षिण केरल तक स्थित है। इसके प्रभाव से प्रदेश में एक दो स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। वहीं एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़, वज्रपात की चेतावनी दी गई है।
वहीं छत्तीसगढ़ में बारिश के आंकड़ों की बात करें तो लोहांडीगुंडा में 5 सेंटीमीटर, दंतेवाड़ा में 4 सेंटीमीटर, बस्तर, नारायणपुर में 2-2 सेंटीमीटर और तोकापाल में 1 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई। बदली-बारिश के बाद दुर्ग 40 डिग्री सेल्सियस और राजनांदगांव 42 डिग्री सेल्सियस को छोड़कर अन्य सभी संभागों में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।