Summer Vacation: गर्मी की छुट्टियों का ऐलान, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

Summer Vacation

CG School Summer Vacation: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के चलते स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों में 22 अप्रैल ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया है।

रायपुर CG School Summer Vacation: प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है। अप्रैल के महीने में प्रदेश के कई शहरों में तापमान 42 डिग्री के पार जा पहुंचा है। गर्म हवाओं और तेज गर्मी के कारण लोग बीमार हो रहे हैं। लू लगने के केस बढ़ गए हैं। शासन ने रविवार को नया आदेश जारी कर 22 अप्रैल से 15 जून तक छुट्टियां घोषित कर दी हैं।

इस आदेश के बाद बच्चों की छुट्टी 8 दिन ज्यादा मिल गई। बता दें कि राजधानी का तापमान 42 डिग्री के आसपास बना हुआ है और इस मौसम में बच्चों को लू लगने का ज्यादा खतरा है। इसे देखते हुए अभी आठ दिन पहले स्कूल बंद किए जा रहे हैं। अब स्कूल 16 जून से दोबारा खुलेंगे। स्कूलों की छुट्टी होने से बच्चों के साथ ही पेरेंट्स को भी राहत मिली है।

पहले 1 मई से 16 जून तक छुट्टी का दिया था आदेश
पूर्व में जारी आदेश में प्रदेश में स्कूलों में 1 मई से छुट्टी की घोषणा की गई थी। प्रदेश के कई इलाकों से बच्चों के बीमार होने की खबरें आ रही थी जिसके बाद से नया आदेश जारी कर 22 अप्रैल से छुट्टी घोषित कर दी गई है।

परीक्षाओं पर नहीं पड़ेगा असर
बतादें कि प्रदेश के कई स्कूलों में 9वीं और 11वीं की की पूरक परीक्षाएं संचालित हो रही हैं, ऐसे में शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है घोषित छुट्टी का असर पूरक परीक्षाओं पर नहीं पड़ेगा।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews