Thu. Jul 3rd, 2025

DC vs SRH : हैदराबाद की शानदार जीत, दिल्ली को हराकर अंकतालिका में दूसरे स्थान पहुंची

DC vs SRH : IPL के 35वें मुकाबले में हैदराबाद ने शानदार जीत हासिल की। हैदराबाद ने दिल्ली को 67 रनों से हराया।

DC vs SRH : नई दिल्ली : दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच IPL 2024 का 35वां मुकाबला खेला गया। इस मैच का आयोजन दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में किया गया। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 266 रन बनाए। टीम की ओर से ट्रैविस हेड ने 89 रनों की शानदार पारी खेली। दिल्ली कैपिटल्स की टीम 19वे ओवर में 199 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैच को 67 रनों से जीत लिया। जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 18 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत हासिल नहीं करा पाए।

तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची हैदराबाद
इस जीत के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अंक तालिका में केकेआर को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि दिल्ली की टीम एक स्थान खिसकर सातवें स्थान पर पहुंच गई है। हैदराबाद के सात मैचों में पांच जीत और दो हार के साथ 10 अंक हो गए हैं। हैदराबाद से आगे फिलहाल राजस्थान रॉयल्स है जिसके सात मैचों के बाद 12 अंक है।

About The Author