Thu. Jul 3rd, 2025

कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, पढ़ें किसको कहां से मिला टिकट

Loksabha Election :

Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस की लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की एक और सूची आ गई है। पार्टी ने कुल चार नाम इस सूची में दिए हैं, जिसमें ओडिशा से तीन और पश्चिम बंगाल से एक नाम है।

Lok Sabha Election 2024 : नई दिल्ली। कांग्रेस की लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की एक और सूची आ गई है। पार्टी ने कुल चार नाम इस सूची में दिए हैं, जिसमें ओडिशा से तीन और पश्चिम बंगाल से एक नाम है।

पार्टी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में आयोजित केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है।

कांग्रेस पार्टी ने इन उम्मीदवारों को दी टिकट
कांग्रेस पार्टी ने पश्चिम बंगाल की कांथी से उर्बशी भट्टाचार्य को उम्मीदवार बनाया है। इस सूची में पश्चिम बंगाल की एक सीट के ही उम्मीदवार का एलान किया है। ओडिशा की संभलपुर सीट से दुलाल चंद्र प्रधान, क्योंझर से बिनोद बिहारी नायक, अस्का से दबकांत शर्मा को टिकट दी गई है।

About The Author