रायपुर अंतरराज्यीय बस टर्मिनल पर पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली, वाहन मालिकों की कट रही जेब
![Raipur News:](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/04/e848660a-ea8e-487e-9b63-ccafd0dfa962-1024x576.jpg)
Raipur News : भाठागांव स्थित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल में प्रवेश के नाम पर दोपहिया और चार पहिया वाहनों के चालकों से पार्किंग के नाम पर 10 से 20 रुपये, जबकि प्रत्येक बस से 30 से 40 रुपये तक की वसूली धड़ल्ले से की जा रही है।
Raipur News रायपुर। भाठागांव स्थित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल में प्रवेश के नाम पर दुपहिया और चार पहिया वाहनों के चालकों से पार्किंग के नाम पर धड़ल्ले से 10-20 रुपए वसूली की जा रही है, तो वहीं प्रत्येक बस से 30 से 40 रुपए। बताया जा रहा है कि निगम ही पार्किंग को चला रहा है, तो दूसरी ओर निगम आयुक्त कहते हैं कि निगम ने पार्किग सुविधा दी है, पर यदि किसी अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा उपरोक्त प्रकार की वसूली वाहन चालकों से पार्किंग के नाम पर की जा रही है, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। ऐसा ही जोन कमिश्नर का कहना है।
शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है
दरअसल, भाठागांव बायपास या रिंग रोड से बस टर्मिनल 1 से अधिक किलोमीटर दूर पड़ता है। इतनी दूर यात्री भारी समान लगेज लेकर टर्मिनल में जा नही पाते। लिहाजा, घर-परिवार, मित्रजन दुपहिया या चार पहिया से छोड़ने-लेने आते हैं, तो टर्मिनल में प्रवेश के पूर्व कथित व्यक्ति द्वारा संचालित वसूली से सामना करना पड़ता है। बायपास के निकट प्रवेश द्वार से अंदर होने के पूर्व दुपहिया चालकों से 10 और चार पहिया वाहन चालकों से 20 रुपए पार्किंग शुल्क वसूला जाता है। जबकि निगम ने अभी पार्किंग स्थल ठेके पर नही दिया है। निगम आयुक्त का कहना है कि टर्मिनल के सुचारु संचालन व व्यवस्था बनाए रखने के लिए निगम प्रशासन द्वारा वाहन पार्किंग सुविधा दी गई है।
यात्री बस टर्मिनल जाने को मजबूर
अगर किसी अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा वाहन पार्किंग के नाम पर वसूली की जा रही है, तो जानकारी लेकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जोन क्रमांक 6 कमिश्नर भी कुछ ऐसा ही जवाब देकर कर्तव्य से इतिश्री कर ले रहे हैं। अब सवाल खड़ा होता है कि आखिर वे लोग कौन है, जो टर्मिनल में वाहनों के प्रवेश लेते ही चालकों से वाहन पार्किंग वसूल रहे हैं। फिर शिकायतों के बाद निगम एवं जोन हाथ पर हाथ धरा क्यों बैठा है। सीधे कार्रवाई क्यों नहीं करते। यात्रियों को छोड़ने जाने-लेने पहुंचे परिजनों, मित्रों से रेलवे, एयरपोर्ट पर भी एक निश्चित समयावधि तक छूट है, पर यहां बस टर्मिनल में जैसे तथाकथित वसूलीबाजों का राज चल रहा है। हजारों रुपए रोजाना वसूला जा रहा है। यात्री बसों के चालको-कंडक्टर से 30-40रुपए प्रति ट्रिप वसूली धड़ल्ले से हो रही है। बायपास या रिंग रोड पर यात्री बस कोई यात्री चढ़ाने-उतारने पर नॉन स्टॉपेज बातकर यातायात वाले वसूली करते हैं। ऐसे में यात्री टर्मिनल जाने मजबूर है।