Sat. Jan 10th, 2026

Breaking News : खराब मौसम के चलते मुख्यमंत्री का सरगुजा दौरा हुआ रद्द, उड़ान नहीं भर सका हेलीकॉप्टर, अब वर्चुअल जुड़ेंगे कार्यक्रम में

helecopter

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सरगुजा दौरा रद्द करना पड़ गया। राजधानी में सुबह से रूक-रूक कर हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से मुख्यमंत्री का चौपर सरगुजा के लिए उड़ान नहीं भर सका। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैलीपेड पहुंच चुके थे, और उन्होंने हैलीपेड पर ही रूककर उसका इंतजार किया। लेकिन, खराब मौसम की वजह से मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उड़ नहीं सका। अब मुख्यमंत्री अंबिकापुर के कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे।

मेडिकल कॉलेज भवन का लोकार्पण

बता दें कि आज मुख्यमंत्री को सरगुजा में राजमाता देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय भवन का लोकार्पण करना था। वहीं कलेक्टरेट परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति का अनावरण, गांधी स्टेडियम ग्राउण्ड में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी होना था। जानकारी आयी है कि मुख्यमंत्री अब वर्चुअल तरीके से इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

About The Author