Hanuman Jayanti 2024 : 23 अप्रैल को मनाई जाएगी हनुमान जयंती, पांचग्रही योग से बढ़ेगा महत्व

Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जन्मोत्सव की पूरी तैयारी, मंदिरों में सजावट शुरू हो गई है, मंदिर परिसर में झालर और विद्युत सजावट की गई है। इसे हनुमान जयंती के स्थान पर जन्मोत्सव कहना अधिक उचित होगा क्योंकि हनुमान जी अमर हैं।
Hanuman Jayanti 2024 रायपुर। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश में 23 अप्रैल, मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव मनाई जाएगी। पौराणिक कथानुसार हनुमान भगवान का जन्म मंगलवार के दिन ही हुआ था। और इस बार संयोग से उनकी जन्मोत्सव मंगलवार को ही पड़ रही है। पांचग्रही योग भी इस दौरान पड़ रहा है, लिहाजा महत्व बढ़ गया है।
पंडितों ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार हनुमान जन्मोत्सव पर मीन राशि में पांचग्रही योग बनेगा। साथ ही मेष राशि में बुधादित्य राजयोग, कुंभ राशि में शनि राजयोग का संयोग बनेगा। इन खास योगों में हनुमान जी की पूजा सफल होगी। पंडितों के अनुसार हनुमान भगवान शीघ्र ही प्रसन्न होने वाले देवता हैं। जन्मोत्सव पर हनुमान भगवान को चोला चढ़ाकर षोडशोपचार ॐ हनुमते नमः मंत्र से करना चाहिए। उन्हें बेसन, बूंदी मगज के लड्डू का भोग लगा पान का बीड़ा भी चढ़ाए। चमेली के तेल वाला दीपक जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें।
पूजा का शुभ मुहूर्त 23 अप्रैल, मंगलवार को सुबह 9 बजकर 03 मिनट से 10 बजकर 41मिनट तक है। ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 4 बचकर 20 मिनट से लेकर 5 बजकर 04 मिनट तक है। अभिजीत मुहूर्त पूर्वान्ह 11 बजकर 36 मिनट से मध्यान्ह 12 बजकर 46 मिनट तक रहेगा। राजधानी समेत प्रदेश में हनुमान मंदिरों में तैयारी की जा रही है। साफ-सफाई एवं आकर्षक विघुत साज-सजावट (झालर) भी किया जा रहा है।
ज्योतिषाचार्य पंडित वैष्णव के अनुसार विधि-विधान आस्था पूर्वक पूजा करने पर हनुमान भगवान भक्तों के दुख, दर्द, संकट को हर लेते हैं। इसलिए संकट मोचक कहलाते हैं। हनुमान भगवान का जन्म चैत्र मास में शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि यानी रामनवमी के ठीक 6 दिन बाद हुआ था। जयंती की जगह जन्मोत्सव कहना ज्यादा उचित होगा। वह इसलिए क्योंकि वह आज भी धरती पर सशरीर मौजूद हैं। उदया तिथि अनुसार 23 अप्रैल सुबह 3 बजकर 25 मिनट से लेकर दूसरे दिन 24 अप्रैल को सुबह 5बजकर 18 मिनट तक है।