Indian Railways : यात्रियों के बड़ी खुशखबरी, गर्मियों में रेल मंत्रालय करेगा 43 प्रतिशत अधिक ट्रेनों का संचालन
![Indian Railways :](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/04/0b742874-11ab-426f-a78b-66df056c23c7-1024x576.jpg)
Indian Railways : यात्रियों के लिए रेल मंत्रालय एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। इस साल रेल मंत्रालय गर्मियों में 43 प्रतिशत अधिक ट्रेनों का संचालन करने वाला है।
Indian Railways : नई दिल्ली : रेल मंत्रालय अपने यात्रियों को एक बहुत बड़ी खुशखबरी देने जा रहा है। इस साल गर्मियों में यात्रा की मांग में अनुमानित वृद्धि को देखते हुए रेल मंत्रालय अतिरिक्त ट्रेनों की संख्या में 43 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने जा रहा है। इससे अधिक यात्रियों को अपने वांछित गंतव्यों तक सुविधाजनक ढंग से पहुंचाने में मदद मिलेगी। रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने और गर्मियों के दौरान यात्रा की मांग में अनुमानित वृद्धि को ध्यान में रखते हुए रेलवे गर्मी के मौसम में ट्रेनों के रिकॉर्ड 9,111 फेरों का संचालन करने जा रहा है। जिससे अधिक यात्री सहजता से अपनी यात्रा कर सकें। गर्मियों के दौरान यात्रा की मांग में वृद्धि होती है।
इन 9,111 अतिरिक्त ट्रेनों में से पश्चिम रेलवे सबसे अधिक 1,878 ट्रेनों का संचालन करेगा। इसके बाद उत्तर पश्चिम रेलवे 1,623 अतिरिक्त ट्रेन चलाएगा जबकि दक्षिण मध्य रेलवे 1,012 और पूर्व मध्य रेलवे 1,003 ट्रेनें संचालित करेंगे।
इन राज्यों के लिए अतिरिक्त ट्रेनें होंगी संचालित
मंत्रालय ने बताया कि देश भर के प्रमुख गंतव्यों को जोड़ने के लिए अतिरिक्त ट्रेनों की योजना बनाई जा रही है, जिससे यात्री सुगमता से यात्रा कर सकें। देश में तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली जैसे राज्यों में गर्मियों में यात्रा की मांग बढ़ जाती है। इस बार इन राज्यों के लिए अतिरिक्त यात्राओं को संचालित किया जाएगा।
मंत्रालय ने सभी जोनों को दिए यह निर्देश
1 रेलवे स्टेशनों पर पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश
2 सभी प्रमुख और महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण करने की विस्तृत व्यवस्था
3 लोगों पर निगरानी के लिए वरिष्ठ अधिकारी सतर्क रहें
4 सामान्य श्रेणी के डिब्बों में प्रवेश के लिए कतार प्रणाली सुनिश्चित करने के लिए आरपीएफ कर्मियों की तैनाती
5 यात्रियों को सहायता प्रदान करने और निगरानी के लिए कुशल कर्मचारियों को सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष में तैनात करें
6 भगदड़ से बचने के लिए ब्रिज पर जीआरपी-आरपीएफ की तैनाती