Thu. Jul 3rd, 2025

Maharashtra Loksabha Election : महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव के लिए पहले फेज़ में पांच सीटों पर हो रही वोटिंग, अब तक 32.36 फीसदी पूरा हुआ मतदान

Maharashtra Loksabha Election :

Maharashtra Loksabha Election : महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए पहले फेज़ में पांच सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। जिसमें अभी तक 32.36 फीसदी पूरा हो चूका है।

Maharashtra Loksabha Election : मुंबई : महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. पहले फेज में कुल 5 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं। जिसमें अभी दोपहर एक बजे तक कितना मतदान हुआ है इससे जुड़ी ताजा जानकारी सामने आई है। राज्य में एक बजे 32.36 फीसदी मतदान हुआ है। लोगों में वोटिंग को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। दोपहर 1 बजे तक भंडारा गोंदिया में 34.56 फीसदी, चंद्रपूर में 30.96 फीसदी, गडचिरौली-चिमुर में 41.01 फीसदी, नागपुर में 28.85 फीसदी और रामटेक में 28.73 फीसदी मतदान हुआ है।

महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में वोटिंग का समय तीन बजे तक ही रखा गया है। ज्यादातर नक्सल वाले इलाके गढ़चिरौली-चिमूर निर्वाचन क्षेत्र में है। आमगांव, आरमोरी, गढ़चिरौली और अहेरी नक्सल प्रभावित हैं। इसलिए सुरक्षा कारणों से यहां मतदान सुबह 7 बजे शुरू होकर दोपहर 3 बजे खत्म हो जाएगा। हालांकि, दो विधानसभा क्षेत्रों ब्रह्मपुरी और चिमूर में शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी।

About The Author