Arunachalpradesh Loksabha Election : अरुणाचल प्रदेश लोकसभा चुनाव के लिए 60 सीटों पर जारी है मतदान, अब तक 19.46% वोटिंग हुई कम्प्लीट
![Arunachalpradesh Loksabha Election :](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/04/442523e6-ab6a-423f-bc9c-3bb13f6d1108-1024x576.jpg)
Arunachalpradesh Loksabha Election : अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए साठ सीटों पर मतदान जारी है। अब तक 19.46% वोटिंग कम्प्लीट हो चुकी हैं।
Arunachalpradesh Loksabha Election : ईटानगर : अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए आठ सीटों पर मतदान जारी है। सुबह सात बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो कि शाम 6 बजे तक चलने वाली है। चुनाव आयोग ने बताया है कि सुबह 11 बजे तक अरुणाचल प्रदेश में 19.46% वोटिंग हुई है। राज्य में लोकसभा और विधानसभा चुनाव दोनों के लिए मतदान करवाए जा रहे हैं। अरुणाचल प्रदेश में इस साल हो रहे लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में वोट डालने वाले मतदाताओं की संख्या 8,92,694 है. इसमें से 4,54,256 महिलाएं हैं।
उप-मुख्यमंत्री ने की लोगों से वोट की अपील
उपमुख्यमंत्री ने आज सुबह अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र, चौखाम में अपना वोट डाला। सोशल मीडिया पर साझा पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘मैं प्रत्येक पात्र मतदाता से अपील करता हूं कि वे आगे आएं और अपने वयस्क मताधिकार का प्रयोग करें और 8वीं राज्य विधानसभा और 18वीं लोकसभा के लिए अपने प्रतिनिधियों को चुनने के लिए जीवंत लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लें। मैं सभी नए मतदाताओं से भी चुनाव में भाग लेने का अनुरोध करता हूं।’