West Bengal Loksabha Election : पश्चिम बंगाल लोकसभा चुनाव के लिए 3 सीटों पर मतदान जारी, अब तक 33.56 प्रतिशत पूरी हुई वोटिंग
West Bengal Loksabha Election : पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के लिए तीन सीटों पर मतदान जारी है। जिसमें अभी तक 33.56 प्रतिशत वोटिंग पूरी हो चुकी है।
West Bengal Loksabha Election : कोलकाता : पश्चिम बंगाल की तीन लोकसभा सीटों पर मतदान आज सुबह सात बजे से शुरू हो चुका है। 56 लाख से अधिक मतदाता 37 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। मतदान शाम छह बजे तक होगा। इन तीनों सीटों पर केंद्रीय बलों की 263 कंपनियों को तैनात किया गया है। कूचबिहार में 112 अलीपुरद्वार में 63 और जलपाईगुड़ी में 75 कंपनियां तैनात हैं। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत उत्तर बंगाल की तीन सीटों कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी पर शुक्रवार को मतदान शुरू हो गया है। वहां कुल 56,26,108 मतदाता 37 प्रत्याशियों की सियासी किस्मत का फैसला करेंगे।
मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा। अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी अरिंदम नियोगी ने पहले चरण के मतदान की पूर्व संध्या पर कोलकाता में संवाददाता सम्मेलन कर बताया कि निष्पक्ष, अबाध व शांतिपूर्ण मतदान के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं।
अभी तक कहां कितना मतदान
कूचबिहार 15.26 फीसदी
अलीपुर द्वार 15.91 फीसदी
जलपाईगुड़ी 14.13 फीसदी
अभी तक कहां-कितना हुआ मतदान
अभी तक पश्चिम बंगाल की तीनों लोकसभा सीटों पर 15.09 फीसदी मतदान हुआ। अंडमान एवं निकोबार में 8.64, अरुणाचल प्रदेश में 7.24, असम में 11.15, उत्तर प्रदेश में 12.66, उत्तराखंड में 10. 54, छत्तीसगढ़ में 12.02, जम्मू-कश्मीर में 10.43, तमिलनाडु में 9.21, त्रिपुरा में 15.21, नागालैंड में 13.07, पुडुचेरी में 12. 75, बिहार में 9.23, मणिपुर में 12. 44, मध्य प्रदेश में 15, महाराष्ट्र में 7.28, मिजोरम में 14.87, मेघायल में 13.71, राजस्थान में 10.67, लक्षद्वीप में 5.59 और सिक्किम में 7.92 प्रतिशत मतदान हुआ है।