Rajasthan Loksabha Election : राजस्थान लोकसभा चुनाव के लिए 12 सीटों पर मतदान जारी, इन जगहों पर पड़े इतने वोट
![Rajasthan Loksabha Election :](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/04/51c52eed-5ee9-486d-b1d0-8fc55f8a47d4-1024x576.jpg)
Rajasthan Loksabha Election : राजस्थान लोकसभा चुनाव के पहले चरण का 12 सीटों पर मतदान जारी है। जिसमें सबसे ज्यादा श्रीगंगानगर में 27.70 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
Rajasthan Loksabha Election : जयपुर : राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर शुक्रवार यानी 19 अप्रैल की सुबह मतदान शुरू हो चुका है। सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। पहले फेज में श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। अलवर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव चुनाव मैदान में हैं। कांग्रेस ने विधायक ललित यादव को उनके सामने उतारा है। बता दें कि 2019 में यहां से बाबा बालक नाथ ने चुनाव जीता था। बीकानेर लोकसभा सीट भी इस बार हाई प्रोफाइल है। यहां से केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का मुकाबला कांग्रेस के पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल से है।
राजस्थान में चार घंटे के अंदर 22.51 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा श्रीगंगानगर में 27.70 प्रतिशत वोटिंग हुई है। जबकि करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पर सबसे कम 18.74 प्रतिशत वोट पड़े हैं।
किस सीट पर कितना मतदान
अलवर- 24.58%
करौली-धौलपुर- 18.74%
गंगानगर- 27.70%
चूरू- 24.56%
जयपुर- 26.48%
जयपुर ग्रामीण- 22.02%
झंझनू- 18.91%
दौसा- 20.88%
नागौर- 22.13%
बीकानेर- 21.50%
भरतपुर- 20.93%
सीकर- 20.97%