MP Loksabha Election : MP लोकसभा चुनाव के 6 सीटों पर मतदान आज, इस जगह पर हुई 100 प्रतिशत वोट

MP Loksabha Election :

MP Loksabha Election : लोकसभा चुनाव के पहले चरण का 6 सीटों पर मतदान आज है। जिसमें बालाघाट के नक्सल प्रभावित बूथ पर सुबह 10 बजे ही 100 फीसदी वोटिंग हो गई है।

MP Loksabha Election : भोपाल : लोकसभा चुनाव-2024 के प्रथम चरण में जबलपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, शहडोल और सीधी सहित मध्यप्रदेश की 6 सीटों पर मतदान जारी है। फर्स्ट फेज की 6 सीटों में 88 प्रत्याशी किस्मत आज़मा रहे हैं। जिनके भाग्य का फैसला शुक्रवार को 1.13 करोड़ से ज्यादा लिखने जा रहे हैं। जबलपुर सीट पर सर्वाधिक 19 प्रत्याशी और मंडला में सबसे कम 10 प्रत्याशी मैदान में हैं। बालाघाट संसदीय सीट के नक्सल प्रभावित एक बूथ पर सुबह 10 बजे तक 100 फीसदी मतदान हो गया। जबकि, शहडोल संसदीय सीट के एक गांव में लोगों ने एक भी वोट नहीं डाले।

BJP शासित मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से शहडोल, मंडला (दोनों अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित), जबलपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा और सीधी सीटों पर शुक्रवार को मतदान हो रहा है। ये छह निर्वाचन क्षेत्र 13 जिलों में फैले हैं। अधिकारी ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और अधिकांश स्थानों पर शाम छह बजे समाप्त होगा। उन्होंने बताया कि सुरक्षा कारणों से नक्सल प्रभावित बालाघाट संसदीय क्षेत्र के बैहर, लांजी और परसवाड़ा में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। लेकिन बालाघाट जिले में आज सुबह 10 बजे तक ही वोटिंग पूरी हो चुकी है।

बालाघाट में हुई 100 फीसदी वोटिंग
बालाघाट जिले में अति नक्सल प्रभावित दुगलाई थाना रूपझर मतदान केंद्र में 100 फीसदी वोटिंग हो गई। बालाघाट एसपी के अनुसार सुबह 9:00 तक सभी वोट पड़ गए। इस बूथ में कुल 80 वोटर दर्ज हैं। जिन्होंने 10 बजे के पहले ही वोट डाल दिए। छिंदवाड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के सीनियर नेता कमलनाथ ने मतदान किया। कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हैं। मतदान के बाद कमलनाथ ने दो अंगुली दिखाकर विक्ट्री का इशारा किया। साथ ही कहा, छिंदवाड़ा की जनता पर पूरा मुझे भरोसा है। पिछले 44 साल का इतिहास सबसे बड़े गवाह है। मुझे उम्मीद है कि यहां के लोग सच्चाई का साथ देंगे।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews