Sun. Jul 6th, 2025

CG Loksabha Election : छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव आज, जाने कहां-कहां वोटिंग होगी आज

CG Loksabha Election :

CG Loksabha Election : छत्तीसगढ़ प्रदेश में पहले चरण के चुनाव की आज वोटिंग होगी। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर छत्तीसगढ़ की जनता उत्साहित है।

CG Loksabha Election : रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य में आज यानी 19 अप्रैल को हले चरण के लिए बस्तर लोकसभा में आज मतदान होगा। लोकसभा चुनाव के इस पहले चरण में बस्तर लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी। बस्तर लोकसभा क्षेत्र 8 विधानसभा क्षेत्रों कोंडागांव, नारायणपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा, बस्तर और जगदलपुर को मिलाकर बना है। कोंडागांव, नारायणपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी। जबकि, बस्तर और जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 से शाम 5 बते तक वोटिंग होगी। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 1961 मतदान केन्द्रों में मतदान होगा। 811 मतदान केन्द्रों में वेबकॉस्टिंग होगी। बस्तर के 30 से अधिक VIP अलग-अलग बूथों पर मतदान करेंगे।

बस्तर के 14 लाख 72 हजार 207 मतदाता वोट डालेंगे। 1961 मतदान केंद्रों में से 96 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं। बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर, दंतेवाड़ा में संवेदनशील केंद्र हैं। मतदान के लिए पूरे बस्तर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं।

सबसे ज़्यादा मतदान केंद्र दंतेवाड़ा में
बस्तर लोकसभा के लिए 8 विधानसभा में कुल 1957 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा मतदान केंद्र दंतेवाड़ा जिले में हैं। यहां 273 केंद्र है। वहीं सबसे कम 212 मतदान केंद्र बस्तर विधानसभा में हैं। इसके अलावा नारायणपुर में 265, जगदलपुर में 247, कोण्डागांव में 242, चित्रकोट में 240, बीजापुर में 245 और कोंटा में 233 केंद्र बनाए गए हैं। इस बार 234 केंद्रों की शिटिंग भी की गई है।

दो जिलों के दौरे पर CM
आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दो जिलों के दौरे पर रहेंगे। सरगुजा और जांजगीर जिलों में लोकसभा प्रत्याशियों की नामांकन रैली में शामिल होंगे। रायपुर से सुबह 10 बजे सरगुजा के लिए रवाना होंगे। पाली तानाखार में CM साय सभा को संबोधित करेंगे।

About The Author