Delhi Liquor Policy : मनीष सिसोदिया की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने बढ़ाई न्यायिक हिरासत

Delhi Liquor Policy : दिल्ली शराब नीति मामले में ‘आप’ नेता मनीष सिसोदिया की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत को 26 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है।
Delhi Liquor Policy : नई दिल्ली : दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया की मुश्किलें और बढ़ गई है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 26 अप्रैल तक बढ़ा दी है। अब इस मामले की अगली सुनवाई कोर्ट 26 अप्रैल को 11 बजे करेगी। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान आरोपियों को उन दस्तावेज की लिस्ट देने का निर्देश दिया जिनकी जांच अभी पूरी नहीं हुई है। इससे पहले कोर्ट ने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 18 अप्रैल तक बढ़ा दी थी। बता दें कि पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में वे तिहाड़ जेल में बंद हैं।
ED ने लगाए ये आरोप
ED ने ये आरोप लगाया है कि दिल्ली शराब नीति को तैयार करने और लागू करने में कथित भ्रष्टाचार हुआ है। इसके मुख्य साजिशकर्ता दिल्ली के सीएम अरविंद केजीरावल हैं। पूरे मामले में केजरीवाल के साथ कई AAP नेता और मंत्री भी शामिल रहे हैं। हाल ही में दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ी दी है। केजरीवाल को केंद्रीय जांच एजेंसी ने मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। वहीं ED के आरोप पर AAP ने निशाना साधते हुए कहा था कि बदले की भावना के तहत ये सब किया जा रहा है. लोग इसका जवाब देंगे।