Sat. Jul 5th, 2025

CG Lok Sabha Elections 2024: 101 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने किया डाक मतपत्र से मतदान, जताया निर्वाचन आयोग के प्रति आभार

CG Lok Sabha Elections 2024:

CG Lok Sabha Elections 2024: कांकेर लोकसभा क्षेत्र की मतदाता श्रीमती खुनजी बाई एक जागरूक मतदाता रही हैं। बढ़ती उम्र के बावजूद वह समय-समय पर मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर जाती रही हैं, लेकिन अब वह 101 साल की हैं। इस बार पोस्टल बैलेट से मतदान किया

CG Lok Sabha Elections 2024 रायपुर। कांकेर लोकसभा क्षेत्र की वयोवृद्दा ने घर बैठे डाक मतपत्र से वोट डालने की सुविधा मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भारत निर्वाचन आयोग के प्रति आभार व्यक्त किया है।

दरअसल, कांकेर लोकसभा क्षेत्र की मतदाता श्रीमती खुन्जी बाई जागरूक मतदाता रहीं हैं। वे उम्रदराज होने के बावजूद वोट देने जैसे -तैसे मतदान केंद्र जाती रही हैं, पर अब उनकी उम्र 101 वर्ष की हो गई है। ऐसे में उन्हें चलने, फिरने, उठने-बैठने, दिखने-सुनने में समस्या आ रही है। भारत निर्वाचन आयोग ने ऐसे वृद्धों, दिव्यांगों, बीमार व्यक्तियों के लिए इस बार घर बैठे डाकपत्र के माध्यम से मतदान करने की व्यापक व्यवस्था कर रखी है। संबंधित जन इसका लाभ उठा अपने मत का सदुपयोग कर सकते है।

खुन्जी बाई को जब बताया गया कि उसे इस बार मतदान के लिए मतदाता केंद्र जाने की जरूरत नही है। निर्वाचन कर्मचारी खुद घर आकर उसका वोट डलवा लेगा। डाक मतपत्र वह भी घर बैठे की बात सुन वयोवृद्दा खुन्जी बाई ने प्रसन्नता जताते हुए आयोग के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने लोकसभा चुनाव बाबत घर पर बैठे-बैठे मतदान कर लिया है।

बहरहाल, अन्य वृध्दा,दिव्यांग या बीमार व्यक्ति ऐसे मांग कर सकते हैं। इस हेतु वे चाहे तो अपने प्रत्याशी गांव के सरपंच, शहर वार्ड पार्षद या सीधे निर्वाचन दफ्तर से फोन पर डाक मतपत्र सुविधा की मांग कर सकते हैं। उन्हें चुनावके दो दिन पूर्व तक आवेदन लगाना है।

(लेखक डा. विजय )

About The Author