Chhattisgarh News: मैनपाट में भीषण आगजनी, झोपड़ी में आग लगने से 3 मासूम की मौत
![Chhattisgarh News:](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/04/IMG-20240414-WA0007-780x470-1.jpg)
Chhattisgarh News: यह घटना मैनपाट थाना क्षेत्र के बरिमा गांव के पकरीखार मोहल्ले की है। देव प्रसाद मांझी का परिवार मैनपाट के पकरीखार में कच्चे मकान में रहता है। झोपड़ी में आग लगने से 3 मासूम की मौत।
Chhattisgarh News रायपुर। मैनपाट के ग्राम पकरीखार में शनिवार-रविवार रात एक हृदय विदारक घटनाक्रम में -एक झोपड़ी में आग लग जाने से घर के अंदर सो रहे तीन छोटे-छोटे भाई -बहनों की मौत हो गई। उस वक्त बच्चों की मां पड़ोस में एक भोज कार्यक्रम में गई थी।
बताया जा रहा है कि ग्राम पकरीखार, मैनपाट में देव प्रसाद मांझी के परिवार एक कच्चे घर में रहता है। जिसका छत घांस-फूस, झिल्लियों, चटाई से बना हुआ था। देव प्रसाद इन दिनों कमाने-खाने के लिए पुणे गया हुआ है। घर पर उसकी पत्नी सुधनी मांझी बड़ी बेटी 13 साल, छोटी बेटी गुलाबी 8 साल, छोटी बेटी सुषमा 6 साल, पुत्र राम प्रसाद ढाई बरस रहते है। शनिवार की रात बड़ी बेटी अपनी एक सहेली के यहां चली गई थी वह वहीं सो रही थी। अक्सर वह सहेली घर रूक जाया करती थी।
इधर मां सुधनी बाई रात को तीनों छोटे बच्चों को घर पर रहने, थोड़ी देर बाद आने की बात कह पारा में ही किसी के घर भोज कार्यक्रम में चली गई। कुछ लोगों का कहना है की सुधनी जाते वक्त घर के दरवाजे के बाहर की कुंडी लगा गई थी शायद यह सोच के बच्चे रात में बाहर घूमने न निकल जाए। हालांकि, सुधनी का कहना है कि उसने कुंडी नहीं लगाई थी। दो बच्चियों गुलाबीऔर सुषमा से जल्द लौटने एवं आने तक जागते रहने की समझाइए दी थी।
जबकि कुछ का कहना है कि सुधनी ने बाहर की कुंडी चढ़ाकर गई थी। बहरहाल, रात 1:00 बजे के बाद झोपड़ी में आग लग जाने के बाद पूरी झोपड़ी जल गई। छत घांस-फूंस, झिल्ली से बनी थी। वह जलकर गिर गई। उधर दरवाजे पर कुण्डी (सिटकनी) होने की वजह से तीनों मासूम बाहर नही निकल पाए। उनकी जलने से मौत हो गई। तीनों के शव आपस में चिपके हुए मिले हैं।
पुलिस के अनुसार बच्चों ने बचने का पूरा प्रयास किया परंतु चाहकर भी नही निकल पाए तब एक दूसरे से लिपट गए होंगे। रात 2:00 बजे मां लौटी तब तक झोपड़ी पूरी तरह जल चुकी थी। घटना की खबर लगते ही पुलिस प्रशासन की टीम पहुंची। फोरेंसिक टीम ने जांचकर नमूने ले लिए हैं। शासन ने तीनों बच्चों को 4-4 लाख के हिसाब से कुल 12 लाख की मुआवजा राशि जारी कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि घर के अंदर चूल्हे में बची अंगार या कोयला से आग लगी होगी। फिलहाल पुलिस पतासाजी कर रही है।