Thu. Jul 3rd, 2025

MP Chhindwara News : पूर्व CM कमलनाथ के बंगले पर पहुंची पुलिस, BJP प्रत्याशी ने दर्ज कराई शिकायत

MP Chhindwara News :

MP Chhindwara News : MP के पूर्व CM कमलनाथ के घर आज सुबह पुलिस पहुंची। उनके खिलाफ BJP प्रत्याशी बनती साहू ने शिकायत दर्ज कराइ थी।

MP Chhindwara News : छिंदवाड़ा : छिंदवाड़ा में सियासी घमासान नए स्तर पर पहुंच गया है। जहां भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पीए आरके मिगलानी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इस सिलसिले में आठ से दस वाहनों में पुलिस सीएसपी अजय राणा के नेतृत्व में कमलनाथ के शिकारपुर स्थित बंगले पर पहुंची। जैसे ही यह सूचना मिली, कमलनाथ के समर्थक भी बंगले पर जमा हो गए। भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था। छिंदवाड़ा सीट पर कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ कांग्रेस के प्रत्याशी हैं।

छिंदवाड़ा एसपी मनीष खत्री ने कहा कि मिगलानी और पत्रकार सचिन गुप्ता के खिलाफ विवेक बंटी साहू की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस सचिन गुप्ता से पूछताछ कर रही है। पुलिस मिगलानी से पूछताछ के लिए कमलनाथ के बंगले पर गई थी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य ठीक नहीं है। कुछ समय बाद वह पूछताछ के लिए उपलब्ध रहेंगे। पुलिस ने उन्हें नोटिस दिया और लौट आई है।

आपत्तिजनक ऑडियो-वीडियो को वायरल करने का लगाया आरोप

बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू की शिकायत पर की गई। साहू ने पुलिस को शिकायत की थी कि कमलनाथ के बंगले से उनके खिलाफ आपत्तिजनक ऑडियो-वीडियो वायरल करने की कोशिश की जा रही है। इस घटना के बाद कुछ समय तक इलाके में सनसनी फैल गई। इस मामले में अधिकारी ज्यादा जानकारी देने से बच रहे हैं।

About The Author