Sat. Jul 5th, 2025

Loksabha Election 2024 : समाजवादी पार्टी ने चुनाव से पहले जारी की एक और लिस्ट, 7 उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान

Loksabha Election 2024 :

Loksabha Election 2024 : समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पहले उम्मीदवारों के नामों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने 7 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।

Loksabha Election 2024 : लखनऊ : अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने 7 नए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश की कई बड़ी सीटों के नाम शामिल हैं। फूलपुर से लेकर श्रावस्ती और जौनपुर से सपा ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। वहीं सातों सीटों पर समाजवादी पार्टी (सपा) ने पुराने उम्मीदवार ही उतारे हैं। इसमें पूर्वांचल की ज्यादातर सीटें शामिल हैं। हालांकि इसमें दागी और बाहुबली प्रत्याशियों के नाम पर सवाल उठ रहे हैं। अखिलेश की इस लिस्ट में PDA कार्ड की झलक साफ दिखाई दे रही है। ज्यादातर सीटों पर दिग्गज नेताओं के करीबियों को टिकट दिया गया है।

इन्हे मिला टिकट
समाजवादी पार्टी ने श्रावस्ती लोकसभा सीट पर बसपा से निकाले गए सांसद राम शिरोमणि वर्मा को प्रत्याशी बनाया है। समाजवादी पार्टी ने फूलपुर लोकसभा सीट से अमरनाथ मौर्य, डुमरियागंज से भीष्म शंकर कुशल तिवारी, संतकबीरनगर से लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद को उम्मीदवार घोषित किया गया है। इसी तरह, सलेमपुर से रामशंकर राजभर, जौनपुर से बाबू सिंह कुशवाहा और मछलीशहर से प्रिया सरोज को प्रत्याशी बनाया गया है।

About The Author