YouTuber Suicide: देहरादून के यूट्यूबर कपल ने की आत्महत्या, 7वीं मंजिल से कूदकर दी जान

YouTuber Suicide: उत्तराखंड निवासी यूट्यूबर कपल ने हरियाणा के बहादुरगढ़ में बिल्डिंग की सातवीं मजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।
देहरादून : Uttarakhand YouTuber Suicide: देहरादून के यूट्यूबर कपल ने कथित तौर पर शनिवार को ,7वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। हरियाणा के बहादुरगढ़ में 25 साल के गर्वित और 22 साल की नंदिनी मृत पाए गए। बता दें की कपल कंटेंट क्रिएटर थे। जिनका फेसबुक और यूट्यूब पर अपना चैनल था। ऐसे में पुलिस मामलें की जांच में जुट गई है। साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार देहरादून के माजरा निवासी 25 साल के गर्वित सिंह पुत्र सूबेदार सिंह और शांति विहार निवासी 22 साल की नंदिनी पुत्री कमल कश्यप हाल ही में बहादुरगढ़ शिफ्ट हुए थे। दोनों ने रुहिल रेजीडेंसी में सातवीं मंजिल पर अपार्टमेंट किराये पर लिया था। वे पांच दोस्तों के साथ रहते थे और फेसबुक, यूट्यूब के लिए शॉर्ट फिल्म बनाया करते थे। दोनों की आत्महत्या की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को भी सूचना दी। एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाए। पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। इस मामले के जांच अधिकारी जगबीर ने बताया कि हम जांच कर रहे हैं, जिसके अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी।
किसी का फोन आते ही दून से निकल गया था गर्वित
गर्वित के परिजनों का कहना है कि आत्महत्या से कुछ घंटे पहले यूट्यूबर गर्वित किसी का फोन आते ही देहरादून से हरियाणा के बहादुरगढ़ के लिए निकला था। घरवालों ने उसे आईएसबीटी छोड़ा था। परिजनों के अनुसार, गर्वित शनिवार तड़के करीब पांच बजे बहादुरगढ़ पहुंचा। उसने घर पर फोन करके यह सूचना दी। इसके बाद सुबह आठ बजे फोन आया कि गर्वित ने सुबह करीब छह बजे नंदिनी के साथ जान दे दी है। इस घटनाक्रम के बाद से परिजन सदमे में हैं।
उत्तराखंड पुलिस में एएसआई हैं गर्वित के पिता
गर्वित के पड़ोसियों ने बताया कि शुक्रवार शाम तक वो देहरादून में ही था। शनिवार सुबह उसकी मौत की खबर सुनी तो सब सन्न रह गए। गर्वित का परिवार शिमला बाईपास रोड स्थित दून एन्क्लेव में रहता है। गर्वित के पिता उत्तराखंड पुलिस में एएसआई हैं। उसका बड़ा भाई भी पुलिस में कार्यरत है और प्रयागराज में तैनात है। गर्वित परिवार में सबसे छोटा था। वह पढ़ाई-लिखाई के बाद यूट्यूब पर वीडियो बनाने लगा। शुक्रवार रात वो किसी का फोन आने पर आनन-फानन में हरियाणा निकल गया। बाद में आत्महत्या की सूचना पर गर्वित और नंदिनी के परिजन एक साथ बहादुरगढ़ निकले। क्योंकि, नंदिनी के पिता गर्वित के घर पहुंच गए थे। नंदिनी का परिवार रायपुर के शांति विहार में रहता है।