Thu. Jul 3rd, 2025

Bageshwar Accident : 300 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, दो भाई समेत 4 की गई जान

Bageshwar Accident :

Bageshwar Accident : उत्तराखंड के बागेश्वर में एक कार 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में दो भाई समेत चार लोगों की मौत हो गई है।

Bageshwar Accident : बागेश्वर : उत्तराखंड के बागेश्वर से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। जहां एक कार उत्तराखंड के बागेश्वर में चिड़ंग के पास 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे की बताई जा रही है। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है, जिनमे से दो भाई भी शामिल हैं। हादसे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। मृतकों में चारों युवक एक ही गांव के थे। पुलिस, फायर और राजस्व विभाग की टीम मौके पर है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बालीघाट-धरमघर मोटर मार्ग पर चिड़ंग के पास रविवार सुबह हुए कार हादसे में मारे गए युवक गांव में पूजा के लिए बागेश्वर से सरयू का जल लेने आ रहे थे। उनके गांव में नवरात्र के अवसर पर पूजा का आयोजन किया गया था। पूजा के लिए गंगाजल लेने के लिए यह युवक रविवार तड़के बागेश्वर आ रहे थे।

बताया जा रहा है कि कार सड़क से होते हुए गदेरे में जा गिरी। चारों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त कमल प्रसाद (26) पुत्र लक्ष्मण राम निवासी वडयूड़ा रीमा, नीरज कुमार (25) पुत्र हरीश राम निवासी जुनायाल दोफाड़, दीपक आर्या (22) पुत्र हरीश राम निवासी जुनायल दोफाड़, कैलाश राम (,24) पुत्र देव राम निवासी जुनायल दोफाड़ के रूप में हुई है।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर सर्विस की टीम घटनास्थल पहुंची। नदी में चार शव पड़े मिले थे जिसके बाद शवों को खाई से रेस्क्यू कर सड़क तक पहुंचाया।

About The Author