Sat. Jul 5th, 2025

Loksabha Election 2024 : CG में तीसरे चरण की नामांकन प्रक्रियाएं शुरू, 11 लोगों ने दाखिल किया नामांकन

Loksabha Election 2024 :

Loksabha Election 2024 : छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण के नामांकन प्रक्रियाएं शुरू हो गई है। राज्य में पहले दिन कुल 11 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया।

Loksabha Election 2024 : रायपुर : लोकसभा चुनाव अब काफी नज़दीक है। जिसमें सभी राजनैतिक पार्टियों जोरो-शोरो से तैयारियों में लगी हुई हैं। इसके साथ ही एक तरफ छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक झड़प तेज हो गई है, वहीं दूसरी तरफ निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की तैयारी भी तेज कर दी गई है। बता दें कि प्रदेश में तीसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रियाएं शुरू हो गई हैं। राज्य में तीसरे चरण के चुनाव के लिए कई प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया गया। इस बात की जानकारी कोरबा के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने दी है।

11 प्रत्याशियों ने दाक्षिल किया नामांकन

 

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने बताया कि 12 अप्रैल से प्रदेश में तीसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ के तीसरे चरण के चुनाव के लिए पहले ही दिन 11 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है।

इन प्रत्याशियों ने दाखिल किया नाम
तीसरे चरण के चुनाव के लिए जिन प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। उनमें भारतीय जनता पार्टी से सरोज पाण्डेय और कांग्रेस से ज्योत्सना महंत ने नामांकन पर्चा भरा। इन दोनों के अलावा भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से कमलदेव, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से श्याम सिंह मरकाम, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से दिलीप कुमार मिरी, छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी से रेखा तिवारी, बहुजन समाज पार्टी से दुजराम बौद्ध, रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया अम्बेडकर से प्रियंका पटेल और निर्दलीय से कमाल खान, रमेश दास एवं राजेश पाण्डेय ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने कोरबा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत कोरबा ने एक इतिहास रचा है। जिसमें एक ही दिन में 29 विभाग और संस्थान के 7,01,800 इन्क्याबे लोगों ने मतदाता जागरूकता की शपथ ली।

About The Author