जलियांवालाबाग हत्याकांड की 125 वीं बरसी पर युवा आंदोलनकारियों ने की मांग, स्थापित हो शहीद उधम सिंह की प्रतिमा

Raipur News : तिरंगा वंदन मंच, रायपुर के संयोजक डॉ. मुकेश शाह ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मांग की है कि वे स्वतंत्रता आंदोलन की ज्योति को हवा देकर युवा आंदोलनकारियों के प्रेरणा स्रोत बने शहीद उधम सिंह की एक आदमकद प्रतिमा नवा रायपुर क्षेत्र में स्थापित करें।
Raipur News रायपुर। तिरंगा वंदन मंच ने जलियांवाला बाग हत्याकांड 13 अप्रैल 1919 की 125 वीं बरसी पर नृशंस हत्याकांड में शहीद हुए लोगों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया है। साथ ही युवा आंदोलनकरियों के प्रेरणा स्रोत शहीद उधम सिंह की एक आदमकद प्रतिमा नया रायपुर में स्थापित करने की मांग की गई है।
तिरंगा वंदन मंच, रायपुर के संयोजक डॉ. मुकेश शाह ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मांग की है कि वे स्वतंत्रता आंदोलन की ज्योति को हवा देकर युवा आंदोलनकारियों के प्रेरणा स्रोत बने शहीद उधम सिंह की एक आदमकद प्रतिमा नवा रायपुर क्षेत्र में स्थापित करें साथ ही छत्तीसगढ़ विधानसभा में इस हत्याकांड हेतु ब्रिटिश सरकार द्वारा माफी मांगने की मांग का एक प्रस्ताव पारित करें। डॉ. मुकेश शाह ने आगे बताया है कि उक्त जलियांवाला बाग हत्याकांड के चश्मदीद गवाह २० वर्षीय एक बालक उधम सिंह ने ब्रिटिश सरकार की इस कायरना और जघन्य हत्याकांड का बदला लेने का फैसला कर लिया था। और 21 साल बाद उन्होंने इस गोली कांड का आदेश देने वाले तत्कालीन गवर्नर जनरल माइकल डायर को 13 मार्च 1940 को लंदन के एक कार्यक्रम में गोली मारी थी। उसके बाद भारत में क्रांति की लहर ने और ज्यादा बड़ा रूप ले लिया। अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई और तेज हो गई। 31 जुलाई 1940 को शहीद उधम सिंह को लंदन केपेंटनविले जेल में फांसी दी गई।
डा. शाह ने कहा है कि आजादी के बाद भारतवासियों की मांग पर आज तक ब्रिटिश सरकार ने आधिकारिक तौर पर इस नृशंस हत्याकांड के लिए माफी नही मांगी है। इस हेतु पंजाब विधानसभा में एक प्रस्ताव भी पास किया गया था। कि ब्रिटिश सरकार घटना के लिए माफी मांगे तिरंगा वंदन मंच के संयोजक डॉ. शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पूर्व में एक पत्र लिखकर मांग की थी कि वे ब्रिटिश सरकार पर जलियांवाला बाग हत्याकांड के लिए अधिकारिक माफी मांगने हेतु आवश्यक दबाव बनाए।