Thu. Jul 3rd, 2025

Rahul Gandhi ने गिफ्ट की एमके स्टालिन को मैसूर पाक, एक्स पर कही ये बात

Rahul Gandhi : राजनीति में कड़वे बयान और आरोप-प्रत्यारोप का दौर तो चलता रहता है लेकिन कई बार संबंधों में मधुरता और भाईचारा भी देखने को मिलता है।

Rahul Gandhi : नई दिल्ली। राजनीति में यूं तो कड़वे बयान और आरोप-प्रत्यारोप ज्यादा देखने को मिलते हैं, लेकिन तमिलनाडु में कांग्रेस और डीएमके के संबंधों में मिठास लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री एवं डीएमके चीफ एमके स्टालिन के लिए खुद मशहूर मैसूर पाक मिठाई खरीदी और उन्हें भेंट की।

कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से इसका वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें राहुल गांधी मिठाई की दुकान से मैसूर पाक खरीदते हुए देखे जा सकते हैं। इसके बाद उन्होंने वह मिठाई एमके स्टालिन को भेंट की। कांग्रेस ने वीडियो के साथ पोस्ट पर लिखा, ‘श्री राहुल गांधी ने श्री एमके स्टालिन को प्रसिद्ध मैसूर पाक उपहार में दिया। तमिलनाडु के लोगों के साथ उनके प्यार भरे रिश्ते का जश्न मनाते हुए।’

भावुक हुए एमके स्टालिन
राहुल गांधी की ओर से यह उपहार पाकर एमके स्टालिन भी काफी खुश दिखाई दिए। इसे लेकर उन्होंने एक्स पर भी भावुक पोस्ट किया और उन्हें अपना भाई बताया। उन्होंने लिखा, ‘मेरे भाई राहुल गांधी के ‘मीठे भाव’ से प्रभावित और अभिभूत हूं, 4 जून को #INDIA उन्हें निश्चित रूप से एक प्यारी जीत दिलाएगा!’

INDI गठबंधन में शामिल
गौरतलब है कि तमिलनाडु में कांग्रेस और डीएमके, इंडी गठबंधन के तहत एक साथ लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। राज्य की 39 सीटों में से 9 सीटें कांग्रेस के हिस्से में है, जबकि बाकी सीटों पर डीएमके एवं गठबंधन की अन्य पार्टियां अपने प्रत्याशी उतारेंगी।

About The Author