Loksabha Election : विवादित बयान पर उद्धव ठाकरे ने किया पलवार, कहा- आपकी डिग्री की तरह फेक नहीं है

Loksabha Election :

Loksabha Election : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उद्धव ठाकरे की सेना को नकली बताने पर उद्धव ठाकरे ने उनपर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कई शिवसेना PM मोदी कई डिग्री कई तरह फेक नहीं है।

Loksabha Election : नई दिल्ली : PM नरेंद्र मोदी ने इस सप्ताह की शुरुआत में महाराष्ट्र में एक रैली में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली राजनीतिक पार्टी पर एक विवादित बयान दिया था। PM मोदी ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी को “नकली शिवसेना” कहा था। PM पीएम मोदी ने कहा था, “इंडिया गठबंधन सहयोगी DMK सनातन को खत्म करने और सनातन धर्म को मलेरिया और डेंगू से जोड़ने की बात कर रही है। कांग्रेस और नकली शिवसेना उन्हीं लोगों को महाराष्ट्र में रैलियों के लिए बुला रही है।” इस बात पर उद्धव ठाकरे ने अब PM मोदी पर पलटवार किया है।

आपकी डिग्री कई तरह फेक नहीं है- उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे ने कहा, शिवसेना की स्थापना बाल ठाकरे ने “भूमिपुत्रों” के अधिकारों के लिए लड़ने के लिए की थी। उद्धव ठाकरे ने कहा, “शिवसेना प्रमुख (बाल ठाकरे) द्वारा धरती पुत्रों के अधिकारों के लिए लड़ने के लिए स्थापित की गई शिव सेना को फर्जी कहा जा रहा है। लेकिन ये आपकी डिग्री की तरह फर्जी नहीं है।”

इसलिए कहा था PM ने नकली
ठाकरे परिवार के वफादार रहे एकनाथ शिंदे ने 2022 में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व के खिलाफ शिवसेना विधायकों और सांसदों के विद्रोह का नेतृत्व किया था। इसके बाद पार्टी में विभाजन हो गया। बाद में शिंदे ने BJP से हाथ मिला लिया और ठाकरे की जगह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने। इस साल की शुरुआत में, महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने फैसला सुनाया कि एकनाथ शिंदे का गुट ही असली शिवसेना है। एकनाथ शिंदे की बगावत और शिवसेना में टूट के बाद उद्धव ठाकरे का यह पहला लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews