Sun. Jul 6th, 2025

Travel Advisory: Iran और Israel यात्रा न करें भारतीय, विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

Travel Advisory: ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारत ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है।

Travel Advisory: नई दिल्ली। ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारत ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। इसमें अपने नागरिकों से कहा गया है कि इजरायल और ईरान की यात्रा न करने को कहा गया है। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इजरायल और ईरान की मौजूदा स्थिति को देखते हुए भारतीयों के लिए एक सलाह है कि वह अगली सूचना तक इन दोनों देशों की यात्रा न करें

दूतावास के संपर्क में रहें- विदेश मंत्रालय
भारत ने मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव को देखते हुए ईरान व इजरायल में रह रहें भारतीय नागरिकों से कहा है कि वह जल्द से जल्द भारतीय दूतावास से संपर्क साधें। वह अपना रजिस्ट्रेशन कराएं। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय नागरिक अपनी सुरक्षा के प्रति विशेष सावधानी बरतें।

Image

विदेश मंत्रायल का बयान

क्षेत्र में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, सभी भारतीयों को सलाह दी जाती है कि वे अगली सूचना तक ईरान या इज़राइल की यात्रा न करें।

वे सभी लोग जो वर्तमान में ईरान या इज़राइल में रह रहे हैं, उनसे अनुरोध है कि वे वहां भारतीय दूतावासों से संपर्क करें और अपना पंजीकरण कराएं।

उनसे यह भी अनुरोध किया जाता है कि वे अपनी सुरक्षा के बारे में अत्यधिक सावधानी बरतें और अपनी आवाजाही को न्यूनतम तक सीमित रखें।

About The Author