Thu. Jul 3rd, 2025

Bade Miyan Chote Miyan Vs Maidaan : ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने दी ‘मैदान’ को कड़ी टक्कर, ईद पर मचाया धमाल

Bade Miyan Chote Miyan Vs Maidaan :

Bade Miyan Chote Miyan Vs Maidaan : ईद पर दो बड़ी फ़िल्में ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘मैदान’ दोनों ने ही एक दुसरे को कड़ी टक्कर दी। जिसमें ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने ‘मैदान’ को पीछे छोड़ दिया है।

Bade Miyan Chote Miyan Vs Maidaan : ईद के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिमों ने दस्तक दी, जिसमें से एक अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और दूसरी अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ थी। ओपनिंग डे पर जहां ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने दर्शकों को दिल जीतने में कामयाब दिखीं, वहीं मैदान ने भी बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक परफॉर्म की। ‘बड़े मियां छोटे मियां’ फिल्म ने पहले दिन 14 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है

‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने की पहले दिन इतनी कमाई
‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने भारत में काफी अच्छी शुरुआत की। प्राप्त जानकारी के मुताबिक फिल्म ने 14 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। अली अब्बास जफर की फिल्म ने ओपनिंग डे पर भारत में सभी भाषाओं में 14.6 करोड़ रुपये की नेट कमाई की है. ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की गुरुवार को ओवरऑल 29.30 प्रतिशत हिंदी ऑक्यूपेंसी रही। फिल्म का निर्माण वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी, हिमांशु किशन मेहरा और अली अब्बास जफर ने किया है।

‘मैदान’ ने की पहले दिन इतनी कमाई
बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ को अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की एक्शन से भरपूर एंटरटेनर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से कड़ी टक्कर मिली। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ईद की छुट्टी होने के बावजूद, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की। स्पोर्ट ड्रामा ने ओपनिंग डे पर लगभग 2.72 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि बीते बुधवार को फिल्म को पेड प्रीव्यू से से 2.6 करोड़ रुपये की कमाई के साथ एक महत्वपूर्ण बढ़ावा मिला है, जिसके बाद भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन 5.32 करोड़ रुपये हो गया है।

About The Author