Digi Yatra Raipur Airport : देश के 14 एयरपोर्ट्स को मिलेगी डिजी यात्रा की सुविधा, रायपुर में भी जल्द होगी शुरू

Digi Yatra Raipur Airport : डिजी यात्रा भारत सरकार की एक पहल है, जो यात्रियों को हवाई यात्रा को और अधिक सुविधाजनक बनाने वास्ते चेहरे की पहचान (F.R.T.) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (A I) का उपयोग करती है।
Digi Yatra Raipur Airport रायपुर। देश भर में एक दर्जन से अधिक हवाई अड्डों पर माहांत तक डिजी यात्रा शुरू की जा सकती है। इसके प्रबल आसार होने की जानकारी देते हुए शीर्ष कार्यकारी ने बताया है कि ढांचे में कुछ बदलाव के साथ इस सुविधा को और अधिक उपभोगकर्ता अनुकूल बनाने की कोशिश की जा रही है।
देश के 14 हवाईअड्डों पर यह सुविधा जल्द शुरू होगी
दरअसल, डिजी यात्रा भारत सरकार की एक पहल है, जो यात्रियों को हवाई यात्रा को और अधिक सुविधाजनक बनाने वास्ते चेहरे की पहचान (F.R.T.) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (A I) का उपयोग करती है। यह सेवा यात्रियों को हवाई अड्डे पर लंबी कतारों में खड़े होने और दस्तावेजों को बार-बार दिखाने की जरूरत से बचाती है। देश के 14 हवाई अड्डों पर यह सुविधा जल्द शुरू हो सकती है। जिनमें रायपुर के अलावा बागडोगरा, चेन्नई, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, इंदौर, कोयंबटूर, डबोलिक, मेंगलोर, रांची, पटना, तिरुवनंतपुरम, श्रीनगर, विशाखापट्टनम शामिल हैं। इस सर्विस के शुरू होने से यात्री बिना लाइन लगे सुरक्षा जांच जोन तक पहुंच जायेगे। इससे यात्रियों को पीक आवर्स में भी समय बर्बाद नही होगा। वह आराम से अपनी फ्लाइट में बोर्डकर पायेंगे। इस वक्त इस सेवा का लाभ उठाने वाले अड्डों में दिल्ली हवाई अड्डा 01 बना हुआ है।
कार्यकारी के अनुसार चेहरे की पहचान वाली प्रौद्योगिकी (F.R.T.) पर आधारित डिजी यात्रा हवाई अड्डों के विभिन्न जांच बिंदुओं पर यात्रियों को संपर्क रहित,निर्वाध आवाजाही प्रदान करती है। वर्तमान में इसके 50 लाख उपयोगकर्ता है। यह सुविधा अब घरेलू यात्रियों के लिए 14 हवाई अड्डों पर उपलब्ध है। इसे अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए भी उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न संबंधित अंशधारकों के साथ लंबी चर्चा चल रही है।
डिजी यात्रा गति पकड़ रही है, पर यात्रियों की ब्योरे की गोपनीयता के बारे में विभिन्न क्षेत्रों में चिंता व्यक्त की गई है। जिसे दूर करते हुए सरकार ने साफ किया है कि डिजी यात्रा के पास किसी भी यात्री के पास किसी भी यात्री का डेटा या ब्यौरा नही है। डेटा केवल उपयोगकर्ता के फोन पर ही रहता है। F.R.T. और A I का उपयोग हवाई अड्डों पर सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए किया जा सकता है।