Thu. Jul 3rd, 2025

Loksabha Election 2024 : समाजवादी पार्टी ने जारी की अगली सूची, इन जगहों से किया प्रत्याशियों के नामों का ऐलान

Loksabha Election 2024 :

Loksabha Election 2024 : समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पहले अपने उम्मीदवारों के नामों की अगली सूची जारी की है। इस सूची में सपा ने कौशाम्बी और कुशीनगर से दो उम्मीदवार को उतारा है।

Loksabha Election 2024 : नई दिल्ली : देश में लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) अब बहुत ही नज़दीक है। राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टियों की ओर से उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जा रहा है। इस बीच अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने आगामी लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने कौशाम्बी और कुशीनगर से दो उम्मीदवार को उतारा है।

बता दें कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने शुक्रवार को उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने यूपी के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्या (Keshav Prasad Mourya) के गृह जनपद कौशांबी से पुष्पेंद्र सरोज (Pushpendra Saroj) को चुनावी मैदान मे उतारा है, जबकि कुशीनगर सीट से अजय प्रताप सिंह (Ajay Pratap Singh) उर्फ पिंटू सैंथवार चुनाव लड़ेंगे।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कुशीनगर से विजय कुमार दुबे और कौशांबी से विनोद सोनकर (Vinod Sonkar) को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने अभी तक इन दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार नहीं घोषित किए हैं। कौशांबी से सपा (Samajwadi Party) प्रत्याशी को लेकर अलग-अलग नामों की चर्चा हो रही थी। वहीं, पार्टी ने प्रत्याशी एलान कर कयासों पर विराम लगा दिया है। अभी जनता को बसपा (Bahujan Samaj Party) के प्रत्याशियों की घोषणा का इंतजार है। समाजवादी पार्टी ने यूपी में अभी तक 50 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है। वहीं 8 सीटों पर प्रत्याशी भी बदले हैं। यूपी में निर्वाचन आयोग ने सात चरणों में लोकसभा चुनाव कराने का फैसला किया है।

 

About The Author