Loksabha Election 2024 : पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता ने पार्टी पर बोला हमला, कहा- कांग्रेस ने पाप किया है
![Loksabha Election 2024 :](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/04/e213db50-419e-437a-8095-8ff66865e2e2-1024x576.jpg)
Loksabha Election 2024 : पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने BJP में शामिल होने के बाद से ही कांग्रेस पर लगातार प्रहार कर रहे हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ी है।
Loksabha Election 2024 : नई दिल्ली : कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए गौरव वल्लभ ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को घेरते हुए कई मुद्दों को लेकर सवाल उठाए। इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव, राम मंदिर और सनातन का जिक्र किया। गौरव वल्लभ ने एक TV इंटरव्यू के दौरान कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, ”राहुल गांधी वायनाड से इस कारण चुनाव लड़ रहे हैं, क्योंकि उन्हें दूसरी कोई सेफ सीट नहीं मिल रही है। क्या मुझे ये बताने की जरूरत है कि यहां किस धर्म के लोग ज्यादा रहते हैं।” गौरव ने कहा कि जिन कम्युनिस्ट पार्टी को गाली देती है आज उसी के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर गठबंधन कर लिया। दरअसल, कांग्रेस और लेफ्ट बीजेपी के खिलाफ एकजुट हुए विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का हिस्सा है।
कांग्रेस ने पाप किया है
गौरव वल्लभ ने अपने पुराने ट्वीट्स के बारे में उन्होंने कहा कि ”मैं इसे हटाने नहीं वाला। आज भी मैं उदारवादी सोच के साथ खड़ा हूं, लेकिन इसका ये अर्थ नहीं है कि आप हमारे धर्म को गाली देंगे।” साथ ही उन्होंने राम मंदिर को लेकर भी बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राम मंदिर का निमंत्रण अस्वीकार कर पाप किया। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने के बाद भी कांग्रेस क्यों नहीं गई। राहुल गांधी का निमंत्रण दिया गया था वो क्यों नहीं गए।