Police Tattoo Action: ओडिशा पुलिस का सख्त आदेश, SSB के जवान तत्काल हटाएं शरीर पर बने टैटू

Police Tattoo Action:

Police Tattoo Action:

Police Tattoo Action: ओडिशा पुलिस आयुक्त (भुवनेश्वर सुरक्षा) ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि एसएसबी जवानों को अपने शरीर पर बने टैटू को 15 दिनों के भीतर तुरंत हटा देना चाहिए।

Police Tattoo Action रायपुर।   इन दिनों देश भर में युवाओं के एक तबके में शरीर में विभिन्न अंगों पर टैटू बनवाने का फैशन चल रहा है। यत्र-तत्र टैटू बनवा युवा वर्ग अपने आसपास एवं दीगर लोगों का ध्यान खींचने की कोशिश करते हैं। जबकि समाज इसे स्वीकार नही करता। यह फैशन विशेष सुरक्षा बटालियन SSB तक पहुंच गया है। जिस पर पुलिस आयुक्त भुवनेश्वर सुरक्षा ओडिशा ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि इससे बटालियन समेत पुलिस की छवि खराब हो रही है। उन्होंने 15 दिनों के मोहलत देते हुए SSB जवानों से टैटू हटाने के लिए कहा है।

ओडिशा पुलिस ने कहा है कि बड़ी संख्या में इन दिनों SSB यूनिट के जवान अपने शरीर पर टैटू बनवाते हुए पाए जाते हैं, जो बटालियन के साथ-साथ ओडिशा पुलिस की छवि को खराब करते हैं। उन्होंने सभी जवानों को तत्काल टैटू हटवाने का आदेश दिया है।

ओडिशा पुलिस ने अपने विशेष सुरक्षा बटालियन SSB के कुछ जवानों के शरीर पर बने टैटू को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है और उन्हें 15 दिनों की मोहलत देते हुए अपने शरीर पर बने टैटू हटाने के लिए कहा है। पुलिस का कहना है कि वर्दी पहने हुए ये टैटू आसानी से अपनी ओर ध्यान खींचते हैं। साथ ही साथ इन्हें सभ्य समाज में और अपमानजनक तौर पर देखा जाता है।

इस संबंध में पुलिस आयुक्त (भुवनेश्वर सुरक्षा) ने एक सख्त आदेश जारी किया है। अपने आदेश में डिप्टी कमिश्नर ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे उन SSB जवानों की लिस्ट तैयार करें, जिनके शरीर पर टैटू बना हुआ है। दरअसल, SSB जवानों की मुख्यमंत्री आवास, राजभवन, राज्य सचिवालय, ओडिशा विधानसभा और हाईकोर्ट जैसे महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर तैनाती रहती है। ये जवान ओडिशा के भीतर वीवीआईपी और गणमान्य व्यक्तियों लोगों को भी सुरक्षा प्रदान करते हैं। लिहाजा जवानों के शरीर पर टैटू अशोभनीय लगते हैं।

डिप्टी कमिश्नर ने कहा, बड़ी संख्या में यूनिट के लोग अपने शरीर पर टैटू बनवाते हुए पाए जाते हैं, जो बटालियन के साथ-साथ ओडिशा पुलिस की छवि को खराब करते हैं क्योंकि ये आक्रामक, अशोभनीय और अपमानजनक प्रकृति के होते हैं इसलिए सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद यह निर्णय लिया गया कि आज से वर्दी पहनते समय दिखाई देने वाले टैटू की अनुमति नहीं है।

आगे कहा, SSB अधिकारियों को निर्देश दिया गया है जिन जवानों के शरीर के अंगों पर टैटू हैं उन्हें आदेश प्राप्त होने की तारीख से 15 दिनों के भीतर टैटू को स्थायी रूप से हटाने के लिए कहें। DCP ने चेतावनी दी कि यदि निर्देश का पालन नहीं किया गया तो दोषियों के खिलाफ आवश्यक विभागीय कार्रवाई शुरू की जाएगी। उन्होंने SSB जवानों को प्रोफेशनलिज्म का स्तर बनाए रखने के लिए चेहरे, गर्दन और हाथ पर स्याही लगवाने से बचने की सलाह दी है।

उधर ओडिशा पुलिस के इस सख्त आदेश का वहां (ओडिशा) समेत देश भर के कई हिस्सों से सभ्य समाज के लोगों ने प्रशंसा करते हुए कहा है कि ऐसा ही आदेश अन्य राज्यों की पुलिस भी जारी करे। SSB जवान अपने कार्य (कर्त्तव्य ) की महत्ता समझें।

(लेखक डा. विजय)

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews