Loksabha Election : मायावती की पार्टी को बड़ा झटका, इस सांसद ने BSP का साथ छोड़ RLD का थामा हाथ

Loksabha Election :

Loksabha Election : लोकसभा चुनाव से पहले BSP प्रमुख मायावती को बड़ा झटका लगा है। उनकी पार्टी के सांसद मलूक नागर ने BSP से इस्तीफा देकर RLD का हाथ थाम लिया है।

Loksabha Election : बिजनौर : उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव प्रचार जोरों पर है। इस बीच नेताओं के दलबदल का भी सिलसिला जारी है। ताजा मामला बिजनौर का है जहां के सांसद मलूक नागर ने बसपा से इस्तीफा देने के कुछ घंटे के भीतर राष्ट्रीय लोक दल (RLD) में शामिल हो गए। सांसद के इस्तीफे से लोकसभा चुनाव से पहले ही बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती को बड़ा झटका लगा है। इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा कि मैं 18 साल से इस पार्टी में हूं पर अब मैं देश और जनता की सेवा करना चाहता हूं। बता दें कि एनडीए गठबंधन में आरएलडी को बिजनौर और बागपत सीट मिली है। जयंत चौधरी ने बिजनौर से चंदन चौहान और बागपत से राजकुमार सांगवान को उम्मीदवार बनाया है।

RLD में शामिल होने के बाद दिया ये बयान
RLD में शामिल होने के बाद मलूक नागर ने कहा, “साल 2006 से मैं बसपा में हूं। ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड है क्योंकि 18 साल तक बसपा में कोई और नहीं टिका। बसपा में लोग या तो पार्टी से निकाल दिए जाते हैं या तो पार्टी छोड़कर चले जाते हैं। 2022 में मैंने विधायक चुनाव नहीं लड़ा, 2024 में सांसद चुनाव भी नहीं लड़ा। घर में बैठकर देश के लिए काम ना करें, ये ठीक नहीं था।”

पार्टी ने टिकट देने से किया था इंकार
RLD में शामिल होने से पहले मलूक नागर ने गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी से इस्तीफा दे दिया। नागर को बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने बिजनौर से टिकट देने से इनकार कर दिया था। कहा जाता है कि प्रमुख गुर्जर नेता नागर का बिजनौर और आसपास के इलाकों में अपने समुदाय पर प्रभाव है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews