Loksabha Election : BJP की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर ममता ने साधा निशाना, कार्यकर्ताओं को भी किया सम्बोधित
![Loksabha Election :](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/04/39cabd17-421e-4835-aa95-ec27ee8435bd-e1715923702566-1024x503.jpg)
Loksabha Election : TMC चीफ और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों को संबोधित किय। इस दौरान उन्होंने BJP की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।
Loksabha Election : कोलकाता : ममता बनर्जी ने कोलकाता की रेड रोड में आयोजित ईद की नमाज में हिस्सा लिया। उन्होंने सबको ईद की मुबारकबाद दी। अपने संबोधन में उन्होंने कहा-‘अगर हम एकजुट होकर रहेंगे तो कोई हमें नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा। चुनाव के दौरान कुछ लोग दंगा भड़काने की कोशिश करेंगे, उनके जाल में मत फंसना।’ ममता ने कहा-हम देश के लिए खून बहाने को तैयार हैं लेकिन देश के लिए अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे। मैं सभी धर्मों में सद्भाव चाहती हूं।’
कोई भी अगर दंगा करने आए तो आप चुप-चाप रहिए- ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में ईद की नमाज के बाद अपने संबोधन में BJP और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि CAA, NRC और समान नागरिक संहिता को हम स्वीकार नहीं करेंगे। ममता ने अपने संबोधन में कहा-‘कोई भी अगर दंगा करने आता है तो आप चुप-चाप रहिए, अपना माथा ठंडा रखिए। यदि कोई ब्लास्ट होता है तो वे (BJP) NIA को भेज देते हैं कि सबको गिरफ्तार कर लो। सबको गिरफ्तार करते-करते आपका देश ही सूना हो जाएगा। हम सुंदर आसमान चाहते हैं जिसके लिए सभी का साथ रहना जरूरी है।’
PM मोदी ने TMC पर बोला था हमला
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में रविवार को एक चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने TMC पर खूब हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि TMC अपने भ्रष्ट नेताओं को खुलेआम पद पर बने रहने का लाइसेंस दिलाना चाहती है। इसीलिए जब केंद्रीय एजेंसियां पश्चिम बंगाल आती हैं तो टीएमसी उन पर हमला करती है। TMC एक ऐसी पार्टी है जो हमारी कानूनी व्यवस्था और संविधान को नष्ट करना चाहती है।