Wipro CEO Thierry Delaporte : दिग्गज IT कंपनी को मिले नए CEO, थिएरी डेलापोर्टे ने दिया इस्तीफा

Wipro CEO Thierry Delaporte : दिग्गज IT कंपनी के CEO थिएरी डेलापोर्टे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अब उनकी जगह श्रीनिवास पल्लिया को नए CEO के रूप में नियुक्त किया गया है।
Wipro CEO Thierry Delaporte : बेंगलुरु : दिग्गज IT कंपनी विप्रो (Wipro) के CEO थिएरी डेलापोर्टे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। डेलापोर्टे कंपनी ने इस बात की घोषणा की है। इस बारे में कंपनी की फाइलिंग में जानकारी मिली है कि 31 मई को थिएरी डेलापोर्टे को कंपनी से रिलीव कर दिया जाएगा। इस्तीफे के बाद कंपनी ने तुरंत प्रभाव से श्रीनिवास पल्लिया को कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में नियुक्ति की घोषणा की है। बता दें, थिएरी का 5 साल का कार्यकाल जुलाई 2025 में खत्म होना था लेकिन उन्होंने पहले ही इस्तीफा दे दिया।
कंपनी के चेयरमैन ने जताया आभार
कंपनी के चेयरमैन ने बताया कि थिएरी डेलापोर्टे पिछले चार वर्षों से विप्रो में एक महत्वपूर्ण परिवर्तन का नेतृत्व करने के बाद अपना पद छोड़ रहे है। श्रीनिवास पल्लिया 7 अप्रैल से सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर का पद संभालेंगे। विप्रो के चेयरमैन रिशद प्रेमजी ने कहा कि वे विप्रो में उनके नेतृत्व के लिए थियरी का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने जो बदलाव लागू किए हैं उसने कंपनी के भविष्य को बेहतर स्थिति में ला दिया है। डेलापोर्ट ने 6 जुलाई 2020 को विप्रो जॉइन की थी।
कौन हैं श्रीनिवास पलिया
श्रीनिवास पल्लिया, जिन्हें कंपनी ने सीईओ और एमडी का पदभार सौंपा है वे साल 1992 से विप्रो में शामिल हैं। उन्होंने विप्रो की कंज्यूमर बिजनेस यूनिट के प्रेसीडेंट और बिजनेस एप्लीकेशन सर्विसेज के ग्लोबल हेड के रूप में भी काम किया है। वहीं विप्रो के चेयरमैन रिशद प्रेमजी ने एक बयान में श्रीनिवास का स्वागत करते हुए कहा ”श्रीनिवास हमारी कंपनी और इंडस्ट्री के लिए इस महत्वपूर्ण समय में विप्रो का नेतृत्व करने के लिए एक आदर्श लीडर हैं। पिछले चार सालों में विप्रो ने सबसे चुनौतीपूर्ण बाहरी परिस्थितियों में एक बड़ा ट्रांसफॉर्मेशन किया है। ”